हमारे भारत देश में शादीयों को त्योहार की तरह मनाया जाता है, जहां लोग खुशी में नाचते गाते हैं और एक दूसरे पर पैसे उड़ाते हैं। बारात में शामिल लोग दूल्हे पर और परिवार वालों पर पैसे भी उड़ाते हैं, उन्हें कुछ आसपास के लोग लूटते भी हैं। ऐसा ही बरात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बाराती नाचते हुए पैसे लुटा रहे हैं, लेकिन एक शख्स का पैसे लूटने का तरीका जिसने इंटरनेट पर सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा। अक्सर हम देखते हैं कि लुटाए गए पैसे आस पास खड़े हुए लोग उठा लेते हैं, कई बार वो आपस में भी भिड़ जाते हैं लेकिन इस वीडियो में एक युवक के पैसे उठाने के जुगाड़ ने सबको हैरान कर दिया है।
वायरल वीडियो में सड़क पर बाराती चल रहे हैं, और लोग अपनी ही धुन में नाचते गाते पैसे लुटा रहे हैं। इसी बीच कई आदमी पैसो को पकड़ने की कोशिश भी कर रहे हैं , लेकिन एक युवक का जाल की मदद से पैसे पकड़ना शुरू कर दिया। उस शख्स ने आधे से ज्यादा पैसे अपने जाल में भर लिए और मालामाल बन गया। वही दूसरों के हिस्से में कुछ पैसे ही आ पाएं। यह वीडियो इंटरनेट पर सबका खूब मनोरंजन कर रहा है।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शानू खान ने शेयर किया है। वीडियो को अभी तक एक लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है और ये लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। कई लोग इस पर अलग अलग रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने कमेंट सेक्शन में कमेंट करते हुए लिखा, “पैसे लूटने की निंजा तकनीक।” वही एक यूजर ने बड़ा ही मजेदार कमेंट किया, “ये पैसे लूटने की कला हमारे देश से बाहर नहीं जानी चाहिए।” और वही एक अन्य ने लिखा, “अनोखा टैलेंट।”