औरंगाबाद (महाराष्ट्र): जिले के जालना शहर में एक ऐसी घटना हुई, जिससे सभी के पसीन छूट गए. दरअसल, पत्नी व ससुर से नाराज एक दामाद बिजली के पोल पर चढ़ गया. जैसे उस पर लोगों की नजर पड़ी. तत्काल प्रभाव से बिजली विभाग को सूचना देने के बाद बिजली की सप्लाई बंद कराई गई. वहीं, मौके पर ससुराल पक्ष के साथ-साथ इलाके की थाना पुलिस भी पहुंच गई, जिसके बाद काफी समझाइश की गई और उसकी शर्तों के साथ नीचे उतारा जा सका.
क्या है मामला?
आपको बता दें कि जालना शहर के सोनखेड़ा गांव में दामाद का करीब चार घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला. दामाद का नाम मंगेश बताया जा रहा है, जो बीते दिन अपने ससुराल आया था. पत्नी और ससुर से उसका विवाद हो गया, जिसके बाद वह गुस्से में आकर वहां से बाहर निकल आया.
मंगेश गांव के पास ही स्थित बिजली के टावर पर चढ़ने लगा. ग्रामीणों ने जब ये देखा तो हैरान रह गए और उसको रोकने की कोशिश की लेकिन तब तक वह काफी ऊंचाई पर पहुंच गया था. बिजली टावर में बिजली की सप्लाई भी हो रही थी, जिसे आनन-फानन में बिजली विभाग को इसकी सूचना देकर बंद कराई गई.
जैसे ही इसकी सूचना ससुराल पक्ष को हुई, वे सभी बिजली खंभे के पास पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने दामाद को काफी समझाया और उसे नीचे उतारने की कोशिश की. लेकिन वह नहीं माना. उसका कहना था कि उसकी पत्नी और ससुर उसे बहुत परेशान करते हैं. वे चाहते हैं कि वह घर जमाई बनकर रहे, लेकिन वह ससुराल में नहीं रहना चाहता है. इसलिए उसने ये कदम उठाया.
वहीं, सूचना मिलने के बाद इलाके की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मंगेश की सारी बात सुनी. इसके बाद पुलिस ने उसे समझाया कि उसकी सभी बात मान ली जाएंगी और ससुराल पक्ष के लोग उसे घर जमाई नहीं बनाएंगे. इस शर्त पर मंगेश बिजली खंभे से नीचे उतरा और तब जाकर सभी ने राहत की सांस ली.