वाराणसी. बुद्ध पूर्णिमा के दिन यानी बुधवार को बड़ा ही शुभ संयोग बन रहा है. इस दिन कई खगोलीय घटनाएं एक साथ घटित होंगी. ऐसा ही एक संयोग बन रहा है इस बार के बुद्ध पूर्णिमा के दिन, इस दिन पूर्णिमा, चंद्रग्रहण और सुपरमून एक साथ दिखाई देंगे. इस बार दिखाई देने वाला सुपरमून सामान्य से बड़े आकार में और काफी चमकीला दिखाई देगा.
इस सुपरमून को देखने के लिए हम सभी को कल (बुधवार) शाम तक इंतजार करना होगा. शाम करीब 5 बजकर 35 मिनट पर चंद्रमा दिखाई देना शुरू हो जाएगा और इसके बाद से ही सभी लोग सुपरमून या ब्लड मून के इस अद्भुत नजारे को देख पाएंगे. दरअसल, बुधवार को पूर्ण चंद्रग्रहण होने वाला है, इसलिए इसे ब्लड मून भी कहा जा रहा है.
अगर वैज्ञानिकों की राय मानें तो इस सुपरमून को बिना किसी लेंस के देखा जा सकता हैं. इससे आखों पर किसी प्रकार का कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ेगा. इस पूरे साल में बुधवार को दिखने वाला यह चंद्रमा पृथ्वी के सबसे करीब होगा. यह भारत के कुछ हिस्सों, अमेरिका, उत्तरी यूरोप, पूर्वी एशिया, ऑस्ट्रेलिया और प्रशांत महासागर क्षेत्र में दिखाई देगा.