हांगकांग. ‘द सकूरा’ नाम के एक दुर्लभ और बेहद लुभावने पर्पल-पिंक डायमंड की हांगकांग में नीलामी की गई, जिसका वजन 15.81 कैरेट है. क्रिस्टीज ज्वेलरी डिपार्टमेंट की ओर से आयोजित समारोह में इसे 29.3 मिलियन डॉलर यानी करीब 218 करोड़ रुपये में नीलाम किया गया है. बताया जा रहा है कि ये अब तक का सबसे पर्पल-पिंक डायमंड है.
आपको बता दें कि 218 करोड़ रुपये में नीलामी के बाद यह पर्पल-पिंक डायमंड अब तक सबसे महंगा हीरा बन गया है. वहीं, इस हीरे को प्लैटिनम और सोने की अंगूठी में फिट करके नीलाम किया गया है. इसे एक एशिया के ही ग्राहक ने खरीदा है.
क्रिस्टीज ज्वेलरी डिपार्टमेंट के विकी सेक ने बताया कि गुलाबी हीरे में आम तौर पर ‘बहुत अधिक दाने’ होते हैं, जिससे यह रत्न ‘बहुत दुर्लभ’ हो जाता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले पिछले वर्ष 2020 में 14.8 कैरेट के पर्पल-पिंक हीरा द स्पिरिट ऑफ रोज की नीलामी 27 मिलियन डॉलर यानी करीब 196 करोड़ रुपये में की गई थी.