महाराष्ट्र. मुंबई के घाटकोपर में रविवार की सुबह एक अजीबो-गरीब घटना देखने को मिली. दरअसल, घाटकोपर के रामनिवास सोसाइटी की पार्किंग में देखते ही देखते एक जगह जमीन धंस गई, इसके बाद वहां खड़ी एक SUV कार उस गड्ढे में समा गई.
पुलिस के अनुसार, कार एक कुएं पर खड़ी थी, जो सीमेंट स्लैब से ढका हुआ था. वहीं, कार के जमीन में समाने का वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. साथ ही कार के अंदर किसी के ना होने के कारण जनहानि नहीं हुई है.
एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. घटना की सूचना मिलने पर ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची थी, ताकि वहां ट्रैफिक जाम ना हो. लेकिन वहां पहुंचने पर पता चला कि वह स्थान एक निजी संपत्ति है.