इंग्लैण्ड. हम सभी ने अपने बचपन में जलपरियों की कहानी तो सुनी ही होगी. अगर वहीं कहानी सच के रूप में सामने आने लगे तो हम शायद ही आप उस पर विश्वास करें. लेकिन हम आपको एक ऐसी घटना बताने जा रहे हैं, जिसे सुनकर आप यह सोचने पर विवश हो जाएंगे कि आखिर, क्या सच में समुद्र के नीचे एक अलग दुनिया है?
आपको बता दें कि हाल ही में UK के लिवरपुल में मर्सीसाइड स्थित बीच पर एक अजीबो-गरीब कंकाल मिला है, जो बेहद चौंकाने वाला है. वेबसाइट Daily Star के मुताबिक, ये कंकाल इंसान की तरह भी दिख रहा है और मछली की तरह भी.
कंकाल की जानकारी मिलने के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. हालांकि, अधिकारिक तौर पर ये साफ नहीं सका है कि ये कंकाल किसका है? सोशल मीडिया पर इस कंकाल को लेकर काफी बहस छिड़ी हुई है.
विशेषज्ञों की मानें तो इस कंकाल को जलपरी कहना सही नहीं है. हो सकता है कि ये किसी ऐसी प्रजाति वाली मछली का हो, जो हुबहू इंसानों जैसी आकृति वाली हो.