पटना (बिहार). अक्सर हमने देखा और सुना होगा कि कोई पति अपनी पत्नी को कुछ-न-कुछ यूनिक गिफ्ट देते रहते हैं। कभी-कभी ऐसा भी होता है, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है। कुछ ऐसा ही देखने को मिला है बिहार के पटना में, जहां एक मैकेनिकल इंजीनियर ने अपनी पत्नी को एक नायाब तोहफा दिया है, जिसे देखकर हर कोई अनुज कुमार की तारीफ कर रहा है। अनुज ने अपनी पत्नी को कोई हीरे-जवारात या कोई कीमती घर खरीदकर नहीं दिया है बल्कि उसने अपनी पत्नी को एक लिफ्ट गिफ्ट किया है।
यह कोई मामूली लिफ्ट नहीं है, अनुज कुमार ने अपनी पत्नी को घर में छोटी सी लिफ्ट लगाकर उनकी तकलीफ को दूर करने का प्रयास किया है। इस लिफ्ट से उनकी पत्नी अब चाय, नाश्ता, खाना बनाकर एक मंजिल से दूसरी मंजिल तक आसानी से भेज सकती हैं। इसके लिए उन्हें सीढ़ियों पर चढ़ने-उतरने की जरूरत नहीं है। यह लिफ्ट किचन से सीधे ड्राइंग रूम तक खाना पहुंचाएगी।
पत्नी काजल में बताया कि वह पति द्वारा दिए गए इस तोहफे से बेहद खुश हैं और वहीं अनुज कुमार ने बताया कि कोरोना काल में यह सामाजिक दूरी मेहमानों से बचाकर रखेगा और उनको कोई तकलीफ भी नहीं होगी। मेरे पास जमीन सिर्फ आधा कठा था। जगह कम होने के कारण किचन पहले मंजिले पर बनाने के लिए मजबूर हो गया। फिर मैंने मन ही मन में योजना बनाई और आज इसे पूरा कर दिया है।
अनुज की पत्नी काजल ने कहा कि पहले उन्होंने मुझे इस लिफ्ट के बारे में बताया था लेकिन उस समय लगा कि शायद यह मजाक है लेकिन आज उन्होंने अपनी बात को सही साबित कर दिया है। मैं बहुत खुश हूं क्योंकि ज्यादातर पति अपनी पत्नी को तोहफे में सोने-चांदी के गहने ही देते हैं। लेकिन मेरे पति ने मुझे लिफ्ट तोहफा में दिया है, जो नायाब है। अब मुझे ऊपर-नीचे भागने की जरूरत नहीं पड़ती है, एक फोन आता है और मैं उसके अनुसार किचन में चाय, पानी, भोजन तैयार करके नीचे भेज देती हूं, और मुझे परेशानी भी बहुत कम होती है। अब मेहमान भी खुश रहते हैं और सोशल डिस्टेंसिंग भी बनी रहती है। इस लिफ्ट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि कोई शख्स किसी भी फ्लोर पर अपने खाने–पीने की चीजें मंगवा सकता है।