कोल्लम (केरल). कई बार हमें सुनने को मिलता है कि एक पिता ने अपने बेटे को उपहार में बाइक या कार गिफ्ट की हो. लेकिन क्या हमने कभी ये सुना है कि किसी पिता ने अपने बेटे को खुद से बनाकर एक बाइक उपहार स्वरूप भेंट की हो. नहीं ना, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे ही व्यक्ति से रूबरू करवाने जा रहे है, जिसने अपने बेटे के लिए एक इलेक्ट्रिक बाइक Royal Enfield बनाई है.
इस मिनी Royal Enfield की बनावट बिल्कुल Bullet 350 के समान ही है. इसका वजन कम रखने के लिए इसे पूरी तरीके से फाइबर से बनाया गया है. इसे चलाने के लिए इसमें 12V की बैटरी लगाई गई है. यह बाइक बिल्कुल असली Royal Enfield 350 की तरह ही दिखे इसलिए इसे काले रंग से फिनीशिंग टच दिया गया है.
इसके साथ ही इसमें Bullet 350 के तरह ही स्टीकर भी लगाए गए है. इसमें ऊपर की तरफ एक गोलाकार हेडलैंप, सर्कुलर टर्न इंडिकेटर्स, ब्लैक मडगार्ड और यहां तक कि एक नंबर प्लेट होल्डर भी लगा हुआ है. इसके इंजन पर ‘Royal Enfield’ भी उकेरा गया है। इसमें एक साइड स्टैंड भी लगाया गया है. इतना ही नहीं, इसके दाहिनी ओर एक निकास पाइप भी लगाया गया है.