शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश): इन दिनों यूपी में शादियों का सीजन चल रहा है. ऐसे में कुछ रोचक कहानियां भी सुनने को मिल जा रही है. ऐसे में यूपी के शाहजहांपुर से एक बड़ी ही मजेदार और समाज को प्रेरणा देने वाली खबर सामने आ रही हैं. दरअसल, एक शादी समारोह में दूल्हे के पैर लड़खड़ाने पर दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया.
बता दें कि हमारे देश में शादियों को बहुत महत्व दिया जाता है और बीते दिनों कोरोना के चलते देश में कितनों की शादी कैंसिल हो गई हैं. इस ही बीच शाहजहांपुर शहर के सदर बाजार स्थित एक मैरिज लॉन में गुरुवार को एक विवाह समारोह था. सुभाषनगर मोहल्ला निवासी युवक शराब के नशे में धुत था और वो घोड़ी पर चढ़ते समय बार-बार गिर जा रहा था. इसे देखते हुए खुटार निवासी दुल्हन ने विवाह से इनकार करते हुए कहा कि अच्छा हुआ कि जिंदगी खराब होने से पहले बच गई.
दुल्हन के इनकार करने के बाद लोगों ने बहुत समझाने की कोशिश की लेकिन दुल्हन ने किसी की नहीं सुनी और शादी से इंकार कर दिया. इसके बाद दोनों परिवारों में रातभर जमकर विवाद चलता रहा. इस विवाद को बढ़ता देख पुलिस को बुलाना पड़ा. पुलिस के आने के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के सामानों को वापस कर दिया और मामला शांत हुआ.