लखनऊ: लखनऊ शहर में रहने वाले 16 साल की मिथिका द्विवेदी इंस्टाग्राम पर काफी छाई हुई है. उनके फैंस की संख्या लाखों में है. अपने लखनवी अंदाज से मिथिका लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला रही है. उन्होंने अपनी पर्सनल से लेकर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंस बनने तक की कहानी बताइए.
मिथिका के वीडियोस काफी फनी होते हैं जिससे पता चलता है कि वह बड़े मजाकिया मिजाज की है. हर उम्र के लोगों को उनके वीडियोस पसंद आते हैं.
इंस्टाग्राम पर मिथिका को करीब 1.8 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. यहां तक की बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा, अरबाज खान और तो और अनुराग कश्यप जैसे बड़े कलाकार भी मिथिका की कॉमेडी के फैन है. अभी हाल ही में उन्होंने अरबाज खान के साथ एक फनी वीडियो अपलोड किया था.
View this post on Instagram
मिथिका ने बताया कि उन्हें स्टैंड-अप कॉमेडी में जाना था. जब उन्होंने पहला वीडियो बनाया तो उन्हें पता नहीं था कि उनकी कॉमेडी इतनी वायरल हो जाएगी. उन्होंने बताया कि उनके पहले रेल पर सिर्फ 100 व्यूज थे.

जब मिथिका से बॉलीवुड स्टार्स के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि “कई बॉलीवुड स्टार्स को लगता है कि मैं बहुत नेचुरल हूं.” अनुष्का शर्मा, अरबाज खान, अनुराग कश्यप ने भी यही कहा.