वॉशिंगटन: जब से माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने अपनी पत्नी मेलिंडा गेट्स से तलाक लेने की घोषणा की है, उसके बाद से ही बिल गेट्स की पर्सनल लाइफ काफी विवादों में आ गई है. इस बार बिल गेट्स पर आरोप है कि उन्हें न्यूड पार्टियों में जाना पसंद था और एक समय ऐसा भी था जब वे काफी पार्टियां किया करते थे.
इतना ही नहीं, बिल की पर्सनल ही नहीं बल्कि प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी कई खुलासे हो रहे हैं. माइक्रोसॉफ्ट के एक पूर्व कर्मचारी ने इनसाइडर वेबसाइट के साथ बातचीत में कहा कि बिल गेट्स काफी गुस्सैल व्यक्ति है और इसीलिए वह कोशिश करता था कि बिल से उसका सामना ना हो. बिल पर दो बायोग्राफी लिख चुके जेम्स वालेस के अनुसार, काफी बार ऐसा हुआ है कि जब वे काम नहीं कर रहे होते थे, तब वह स्थानीय न्यूड नाइटक्लब से डांसर्स बुलवा लेते थे. इस दौरान वे अपने दोस्तों को भी इंवाइट करते थे और सब मिलकर पार्टी किया करते थे.
इसके अलावा रॉबर्ट क्रिंजली की बात की जाए तो उनके अनुसार, बिल कई एक्सक्लूसिव पार्टियों में जाते रहते थे. जहां वे शराब का सेवन करते थे और काफी नशे में हो जाया करते थे. ड्रिंक करने के बाद बिल काफी खुश नजर आया करते थे. साल 2009-15 तक माइक्रोसॉफ्ट की बोर्ड सदस्य रहीं मारिया क्लावे का कहना था कि बिल गेट्स को लगता था कि उन पर सामान्य नियम लागू नहीं होते हैं और वे ऐसे रिएक्ट करते थे, जैसे उन्हें कहीं ना कहीं इस बात का अहंकार है कि वे सबसे स्मार्ट व्यक्ति हैं.
मारिया ने कहा कि वे विविधता के सपोर्ट में भी नहीं थे और जब भी हम वर्क कल्चर के दौरान एक विविधता भरे माहौल की बात करते थे तो उनकी प्रतिक्रिया होती थी कि क्या तुम लोग इस कंपनी को मिट्टी में मिलाना चाहते हो? एक कर्मचारी का तो यहां तक कहना था कि बिल अपने कर्मचारियों को गालियां देते थे.
हालांकि, एक कर्मचारी ने बिल को सपोर्ट करते हुए कहा था कि वे सामाजिक परिस्थितियों में थोड़े असहज हो जाते थे. अगर वे आपके बालों की तारीफ कर रहे हैं तो इसका मतलब ये नहीं कि वे आपसे फ्लर्ट कर रहे हैं बल्कि सिर्फ तारीफ ही करते है. वे उन इंसानों में नहीं हैं, जो सोसाइटी में आसानी से घुल-मिल जाएं.
इससे पहले वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट भी सामने आई थी, जिसमें कहा गया था कि बिल गेट्स ने माइक्रोसॉफ्ट में काम करने वाली महिला इंजीनियर से शारीरिक संबंध बनाए थे. साल 2019 में मीटू मूवमेंट के दौरान इस महिला ने माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के बोर्ड को अपने और बिल के अफेयर को लेकर एक पत्र लिखा था. इस घटना के बाद साल 2020 में बिल ने अचानक कंपनी के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था.