वाराणसी. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पहले ही एलियन्स और उड़नतश्तरियों को लेकर खुलासे किए थे. इसके बाद अब कई सोर्स भी ऐसे खुलासे कर रहे है, जिसके चलते एलियन्स के होने के दावे किए जाने लगे है.
बता दें कि बराक ओबामा के बाद अब एक खोजी फिल्ममेकर ने एक ऐसा वीडियो रिलीज किया है जिसमें इन रहस्यमयी UFO को देखा जा सकता है. इस वीडियो को फिल्ममेकर जेरेमी कोरबेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर भी किया है.
इस वीडियो में साफतौर पर नजर आ रहा है कि ये रहस्यमयी UFO कुछ देर के लिए उड़ता नजर आता है और फिर समंदर में समा जाता है. इस वीडियो को साल 2019 में अमेरिकी नौसेना द्वारा सैनडिएगो के कॉम्बेट इंफॉर्मेशन सेंटर के पास से बनाया गया था. हालांकि, जेरेमी के पोस्ट करने के बाद ये काफी वायरल हो रहा है.
इस मामले में अमेरिकी एस्ट्रोफिजिसिस्ट और साइंस कमेंटेटर नील टायसन ने जेरेमी के इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि इस तरह की घटनाओं से इंसानों की साइकोलॉजी को लेकर कई तरह की चीजें पता चलती हैं. चूंकि हमें पता नहीं है कि आसमान में उड़ती हुई चीज क्या है, इसलिए हम उसे एलियन्स का नाम दे रहे हैं.
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में आगे लिखा है कि UFO में यू का मतलब होता है वो रहस्यमयी चीज जिसकी पुष्टि ना हुई हो. ऐसे में हर रहस्यमयी चीज एलियन्स नहीं हो सकती है. इसलिए जब तक चीजें कंफर्म ना हो जाएं, तब तक एलियन्स पर फोकस करने के बजाए ये कहना चाहिए कि ये कुछ भी हो सकता है.