न्यूयॉर्क. कोई महिला अगर दो-तीन बच्चों को जन्म दें, तो यह आम बात होती है, लेकिन अगर इन बच्चों में महज कुछ दिनों का अंतर हो तो यह आश्चर्यचकित कर देने वाला होता है. जी हां, एक ऐसा ही वाक्या न्यूयॉर्क की एक महिला के साथ हुआ.
न्यूयॉर्क की 33 वर्षीय कायली डेशेन ने 28 दिसंबर 2019 को अपने पहले बच्चे को जन्म देने के पांच दिन बाद यानी कि 2 जनवरी 2020 को दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. इसके साथ ही कायली ने वर्तमान में दो दिनों के पिछले रिकॉर्ड को तोड़कर तीन बच्चों के जन्म के बीच सबसे कम समय अंतराल का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है.
बता दें कि 22 सप्ताह की डिलीवरी में बच्चों की जीवित रहने की संभावना काफी कम ही रहती है, लेकिन कायली के तीनों बच्चे बिल्कुल स्वस्थ्य हैं, जो अब 17 महीने के हो चुके हैं. दरअसल, कायली के कोख में तीन बच्चे थे. इस बीच कायली ने 22 सप्ताह में ही एक बच्चे को जन्म दिया, जिसके बचने की संभावना काफी कम थी.
इसके बाद डॉक्टरों ने यह फैसला लिया कि बाकी के दो बच्चों की डिलीवरी देरी से हो, ताकि उन्हें किसी प्रकार का कोई खतरा ना हो. लेकिन 5 दिन बाद ही कायली को दर्द होने लगा, जिससे अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया और उसने बाकी के दोनों बच्चों को भी जन्म दे दिया.