बहादुरगढ़ (हरियाणा). कहते हैं मां से ज्यादा हमें कोई प्यार नहीं कर सकता, एक मां अपने बच्चे के लिए किसी से भी लड़ सकती है. कुछ ऐसा ही देखने को मिला हरियाणा के बहादुरगढ़ में, जहां एक मां की ममता ने यमराज से अपने बच्चे के प्राण तक हर ले आई. दरअसल, जिले में एक 6 साल के बच्चे को डॉक्टरों द्वारा 20 दिन पहले मृत घोषित कर दिया गया था, लेकिन मां की ममता ने उसे फिर से जीवित कर दिया है. मां की प्रार्थना से मृत बच्चे में जान वापस आ गई और वह बच्चा जीवित हो उठा है.
बता दें कि बहादुरगढ़ के रहने वाले हितेश और उनकी पत्नी जाह्नवी का बेटा टाइफाइड होने की वजह से बीमार हो गया था और इलाज के बाद 26 मई को डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजन शव को लेकर घर पहुंचे और अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू कर दी. इस दौरान भी मां की ममता ने हार नहीं मानी और वो अपने बच्चे के शरीर को गोद में लेकर उठाने का प्रयास करने लगी.
इस बाबत, बच्चे की मां बार-बार उसके सिर को चूम कर “उठ जा मेरे बच्चे, उठ जा मेरे बच्चे” बोल रही थी. अब कुदरत का करिश्मा कहे या मां की ममता, बच्चा अचानक से सांस लेने लगा. शरीर में हरकत देखकर पिता अपने मुंह से बेटे के मुंह में सांस देने लगे. तभी बेटे ने उनके होंठों पर दांत गड़ा दिए. यह देखकर बाकी सभी लोग आश्चर्यचकित हो गए और तत्काल रोहतक के एक अस्पताल ले गए.
इस दौरान डॉक्टरों ने कहा कि बच्चे के बचने की उम्मीद महज 15 फीसदी है, लेकिन फिर भी परिजनों ने इलाज शुरू करने को कहा. लाज शुरू होने के बाद बच्चे में तेजी से रिकवरी हुई और मंगलवार को बच्चा तंदुरुस्त होकर हंसता खेलता अपने घर लौट आया. बच्चे को वापस तंदुरुस्त देखकर मोहल्ले के लोगों में खुशियों का माहौल है. इस घटना से परिवार ही नहीं बल्कि आसपास के लोग भी काफी खुश है.