खरगोन (मध्य प्रदेश). कभी-कभी देश-दुनिया की कुछ ऐसी घटनाएं सामने आती है, जिन पर विश्वास करना बेहद मुश्किल हो जाता है. कुछ ऐसा ही मध्य प्रदेश के आदिवासी अंचल झिरन्या विकासखंड में देखने को मिला है. जी हां, यहां एक ऐसे बच्चे ने जन्म लिया, जिसके मुंह में 32 के 32 दांत थे. हालांकि, इस अद्भुत बच्चे ने चंद घंटों में ही दम तोड़ दिया.
जानकारी के मुताबिक, विकासखण्ड के समीपवर्ती ग्राम कोड़ीखाल (पुतला) की प्रसूता रूपाबाई ने शुक्रवार को शासकीय अस्पताल में सुबह 8:20 बजे एक स्वस्थ्य शिशु को जन्म दिया. इसी दिन प्रसूता को अपराह्न 2:30 बजे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, लेकिन बच्चा ज्यादा देर तक जीवित न रह सका और उसकी शाम 7:30 बजे मृत्यु हो गई.
परिजनों का कहना है कि बच्चे के मृत्यु के बाद जब उसका मुंह खोल कर देखा गया तो उसके लगभग 32 दांत थे. इसके पूर्व हमें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं थी. वहीं, शासकीय अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डॉ. दीपक शस्त्रे ने बताया कि ऐसे अद्भुत शिशु के जन्म को दुर्लभ घटनाओं में शुमार किया जा सकता है, लेकिन यह असंभव नहीं है.
उनका कहना है कि अनुवांशिकी अथवा अन्य कारणों से नवजात शिशु में पाए जाने वाले दांत को नेटल कहते हैं. यह स्थिति करीब 2 हजार बच्चों में से केवल एक को होती है. इस स्थिति में शिशु रोग विशेषज्ञ जरूरत पड़ने पर शल्यक्रिया से कुछ दांतों को निकालने अथवा नहीं निकालने का भी परामर्श देते हैं. ऐसे मामले काफी जोखिम भरे होते हैं और इनमें सतत निगरानी की आवश्यकता होती है.