वाराणसी. YouTube पर एक 55 सेकेंड के वीडियो ऐसा धमाल मचाया कि पूरे परिवार की किश्मत ही बदल गई. दो मासूम बच्चों के इस वीडियो की दिन-प्रतिदिन लोकप्रियता इतनी बढ़ती जा रही है कि इस वीडियो को NFT (अपूरणीय टोकन) के रूप में नीलाम किया गया, जिसकी अंतिम बोली 5 करोड़ रुपये लगी है.
यह वीडियो यूएस के रहने वाले एक आईटी कंपनी के प्रबंधक हॉवर्ड डेविस-कैर ने मई 2007 में YouTube पर इसे अपलोड किया था. इस वीडियो में दिख रहे दोनों बच्चों की उम्र महज तीन और एक साल की थी.
उस हॉवर्ड ने इस वीडियो का नाम ‘चार्ली बिट माई फिंगर’ दिया था. इसके बाद जब वे इस वीडियो को हटाने गए तो उन्होंने पाया कि इस वीडियो को तब तक हजारों बार देखा जा चुका था. इसके बाद वीडियो को काफी विज्ञापन भी मिलने लगे और लाखों की कमाई भी हुई.
आपको बता दें कि अब तक इस वीडियो को YouTube पर 883 मिलियन बार देखा जा चुका है, जो सर्वाधिक देखे जाने वाले वीडियो में से एक है.
हॉवर्ड का कहना है कि यह वीडियो बच्चों के दादा-दादी को भेजने के लिए बनाया गया था. लेकिन साइज ज्यादा होने के चलते इसे मेल नहीं किया जा सका, जिसके चलते इसे YouTube पर अपलोड किया गया था.