वाराणसीः इस भागदौड़-भरी ज़िंदगी में हर किसी की चाहत होती है कि वह अपने लिए कुछ फ़ुर्सत के पल निकाले और अपना समय सिर्फ़ अपने साथ व्यतीत करे. इस क्रम में इन सुकून भरे पलों के लिए सोलो ट्रैवलिंग यानी अकेले यात्रा पर निकल जाने से बेहतर भला क्या हो सकता है! ये यात्राएं ख़ुद को एक नए तरीक़े से जानने-समझने का मौक़ा देती हैं. शायद, इसीलिए हम सब यात्राएं करना चाहते हैं, लेकिन अकेले यात्रा करना लड़कियों के लिए आसान नहीं होता है. कभी सही जानकारी के अभाव में तो कभी सुरक्षा के ख़तरे की वजह से उनके क़दम रुक जाते हैं. हालांकि भारत में कई ऐसी जगहें हैं जहां पर लड़कियां अकेले और बड़े आराम से घूम सकती हैं.
कसोल, हिमाचल प्रदेश (Kasol, Himachal Pradesh)
कसोल हिमाचल प्रदेश के सबसे अच्छे पर्यटन स्थलों में से एक है. इसकी ख़ूबसूरती के कारण इस गांव को ‘लिटिल ग्रीस’ की संज्ञा दी गई है. पार्वती नदी के तट पर बसा यह गांव अकेली घूमनेवाली लड़कियों की पहली पसंद है. यहां के ग्रामीणों का व्यवहार काफ़ी अच्छा होता है और इस वजह से लड़कियों को अपनी सुरक्षा को लेकर किसी तरह का संदेह भी नहीं रहता है. स्थानीय लोग अतिथियों का आदर-सत्कार करना अच्छी तरह से जानते हैं. प्रकृति से प्यार करनेवालों के लिए यह गांव जन्नत से कम नहीं है. इस जगह की प्राकृतिक सुन्दरता पर्यटकों को सहज ही अपनी और आकर्षित करती है. पार्वती नदी का ख़ूबसूरत किनारा यात्रियों को रुकने पर विवश करता है. यहां ट्रेकिंग करना एक अनोखा अनुभव दे सकता है.
दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल (Darjeeling, West Bengal)
दार्जिलिंग घूमने की इच्छा हर किसी के दिल में होती है. अपनी प्राकृतिक सुंदरता और चाय के बाग़ानों के लिए प्रसिद्ध यह शहर लड़कियों के लिए सुरक्षित माना जाता है. इस जगह पर आकर लड़कियां अपने तरीक़े से अपनी घुमक्क्ड़ी को एन्जॉय करती हैं. दार्जिलिंग दो तिब्बती शब्दों दोर्ज (बज्र) और लिंग (स्थान) से मिलकर बना है. ब्रिटिश शासन काल में ब्रिटिशर्स यहां पर गर्मी के मौसम में राहत पाने के लिए आते थे. दार्जिलिंग की सबसे ख़ास बात यह है कि यहां से कंचनजंगा पर्वत श्रृंखला भी देख सकते हैं. टाइगर हिल और वैली टी गार्डन देखना भी सैलानियों को रोमांचित करता है.
कूर्ग, कर्नाटक (Coorg, Karnataka)
कर्नाटक राज्य में स्थित कुर्ग को यहां की आम भाषा में कोडगु कहते हैं. कूर्ग को भारत का स्कॉटलैंड और कर्नाटक का कश्मीर कहा जाता है. कुर्ग पूरे देश के मशहूर टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स में से एक है और यहां आने वाले सैलानियों के आवभगत के लिए जाना जाता है. यह उन बेहतरीन जगहों में से एक है जहां पर लड़कियां ख़ूब जाना पसंद करती हैं. पहाड़ियों के बीच बसे इस जगह पर लड़कियां ट्रैकिंग, फ़िशिंग और राफ़्टिंग के लिए आती हैं. कम आबादी वाला यह क्षेत्र, काफ़ी शांत रहता है.
लद्दाख (Ladakh)
लद्दाख में घूमने के लिए सबसे लोकप्रिय स्थानों में से कुछ शांति स्तूप, लेह पैलेस और नुब्रा घाटी हैं. यहां महिलाएं अकेले खूब एंजॉए कर सकती हैं और सुरक्षित रह सकती हैं. इसके अलावा, कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हुए सैनिकों की यादों में बने कारगिल स्मारक पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर सकती हैं.
नैनीताल, उत्तराखण्ड (Nainital, Uttarakhand)
हर मौसम में एंजॉए करने के लिए नैनीताल से ज्यादा अच्छी जगह कोई और नहीं हो सकती है. नैनीताल भारत के सबसे बेस्ट हिल स्टेशनों में आता है. यहां आप आराम से वेकेशन्स बिता सकती हैं और एंजॉए कर सकती हैं.