वाराणसीः फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) के ड्रॉ का ऐलान हो गया है. फुटबॉल के विश्व कप का आयोजन इस साल नवंबर-दिसंबर में कतर (Qatar) में होना है. इस टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें 8 ग्रुप में बांटा गया है. मतलब हर ग्रुप में 4 टीमें होंगी. फीफा (FIFA) की ओर से विश्व कप के ड्रॉ के ऐलान के बाद एक बात साफ है कि फैंस को मेसी बनाम रोनाल्डो (Messi vs Ronaldo) के मुकाबले के लिए इंतजार करना होगा. उनका ये इंतजार तभी खत्म होगा जब इन दो दिग्गज खिलाड़ियों की टीमें ग्रुप स्टेज से आगे बढ़ेंगी. दरअसल, फीफा वर्ल्ड कप के ड्रॉ में मेसी की अर्जेंटीना और रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल को अलग- अलग ग्रुप में रखा गया है, जिस वजह से इनके ग्रुप स्टेज पर टकराने के आसार खत्म हो गए हैं.
अर्जेंटीना जहां ग्रुप- सी में है वहीं पुर्तगाल को ग्रुप-एच में रखा गया है. वैसे तो फुटबॉल में कभी भी उलटफेर हो सकता है, लेकिन 8 ग्रुप को उनकी टीमों की ताकत के आधार पर देखें तो इस बार ग्रुप ऑफ डेथ जैसी कोई चीज नहीं है. मतलब अगर कुछ उलटफेर नहीं होता है तो हर ग्रुप से आगे बढ़ने के दो तगड़े दावेदार हैं.
फीफा वर्ल्ड कप 2022 का मेजबान कतर है, जिसकी टीम को ग्रुप-ए में रखा गया है. ग्रुप बी में इंग्लैंड के साथ ईरान की टीम भी होगी. मतलब 1982 के बाद पहली बार इंग्लैंड के किसी एशियाई टीम संग खेलने के पूरे आसार है. 1982 में इंग्लैंड का सामना कुवैत से हुआ था, जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था. ग्रुप सी में मेसी की अर्जेंटीना तो है ही, साथ ही मेक्सिको और पोलैंड भी होंगे. मतलब ग्रुप स्टेज पर मेसी VS रोनाल्डो ना सही, मेसी और लेवानडॉस्की की टक्कर तय है. पूर्व विश्व चैंपियन फ्रांस को ग्रुप डी में रखा गया है.
फीफा वर्ल्ड कप 2022 में ग्रुप ई सबसे शानदार लग रहा है, जिसमें स्पेन और जर्मनी साथ में होंगी. यानी ग्रुप स्टेज की बात करें तो ये सबसे तगड़ा मुकाबला हो सकता है. ग्रुप एफ में बेल्जियम की ताकत को क्रोएशिया और मोरक्को जैसी टीम तौलती दिखेगी . वहीं सर्वाधिक 5 बार के वर्ल्ड चैंपियन ब्राजील को ग्रुप जी में रखा गया है. ग्रुप एच में रोनाल्डो की पुर्तगाल को उरुग्वे से कड़ी टक्कर मिलती दिखेगी, जिससे लुईस सुआरेज और एडिन्सन कवानी जैसे बड़े खिलाड़ी खेलते हैं.
रूस इस बार के फीफा वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होगा. दरअसल, उसे यूक्रेन पर किए हमले का खामियाजा भुगतना पड़ा है.