वाराणसी: देश-विदेश में अपनी प्रतिभा साबित करने वाली अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी (International Volleyball Player) प्रीति मिश्रा (Preeti Mishra) को एशिया कप (Asia Cup) के लिए भारतीय टीम (Indian team) में चुना गया है. एशिया कप का आयोजन थाईलैंड (Thailand) में जून के महीने में होना है. इसकी तैयारी के लिए प्रीति उड़ीसा के भुवनेश्वर स्थित कैंप में पहुंच चुकी हैं. बेहतर प्रदर्शन के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.
प्रीति को चीन में होने वाले एशियन गेम्स के लिए भी चुना गया है. लेकिन एशियाई खेलों को कोरोना के कारण स्थगित कर दिया गया है. वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर से वॉलीबॉल की बारीकियां सीखने वाली प्रीति पहले देश की जूनियर और फिर सीनियर टीम में पहुंची. उन्होंने बीजिंग, चीन में सीनियर एशियन वॉलीबॉल चैंपियनशिप, थाईलैंड में फोर्थ स्कूल वॉलीबॉल चैंपियनशिप में भारतीय टीम की कप्तानी की और नेपाल में पहली दक्षिण एशियाई वॉलीबॉल चैम्पियनशिप में भारतीय टीम का हिस्सा थीं.
प्रीति ने स्पोर्ट्स के साथ-साथ डिस्कवरी स्पोर्ट चैनल के इंडियन फिटनेस लीग में भी जगह बनाई. उन्होंने राजस्थान रेंजर्स टीम का हिस्सा बनकर धूम मचा दी. फिटनेस विशेषज्ञ तरुण गिल और बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी फेम इस रियलिटी शो में देशभर से 40 प्रतिभागियों का चयन किया गया, जिसमें प्रीति भी शामिल हैं. एशिया कप में चयन के साथ ही प्रीति बेहतर प्रदर्शन की तैयारी के लिए भुवनेश्वर में आयोजित शिविर में शामिल हो गई हैं.