मुंबई: IPL 2022 की शानदार शुरुआत हो चुकी है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने IPL 2022 में अपनी तेज गति से क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है. वहीं इस तेज गेंदबाज के प्रदर्शन को देखकर इयान बिशप, सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) और डेल स्टेन जैसे महान क्रिकेटर काफी खुश हैं. बता दें कि उमरान मलिक भारत में सबसे अधिक स्पीड से बॉलिंग करने वाले तेज गेंदबाज हैं.
गेंदबाज ने मचाई सनसनी
वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने उमरान मलिक को लेकर यह दावा किया है कि ये तेज गेंदबाज बहुत जल्द भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल सकता है.
टीम इंडिया में शामिल करने की उठी मांग
भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) उमरान मलिक (Umran Malik) की गति और सटीकता से प्रभावित हैं. महान बल्लेबाज ने दावा किया कि दाएं हाथ का तेज गेंदबाज भारत के लिए खेल सकता है. भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर की रणजी टीम के साथ अपने कार्यकाल के दौरान उमरान मलिक (Umran Malik) को करीब से देखा है, उन्होंने भी उमरान की बहुत तारीफ की है.
इरफान पठान ने कहा, “अगर किसी गेंदबाज के पास अतिरिक्त गति है, तो एक बल्लेबाज कभी भी उसका सामना करने में सहज नहीं होता है. उमरान मलिक (Umran Malik) का रन-अप शानदार है. उमरान मलिक (Umran Malik) का प्रदर्शन उन्हें बहुत आगे तक ले जाएगा.”