वाराणसी: श्रीलंका की क्रिकेट टीम में पहले से ही बहुत सी परेशानियां चल रही है। इसी बीच एक और मामला सामने आया है। दरअसल, इंग्लैंड से वापसी के समय श्रीलंकाई टीम के विमान का ईंधन समाप्त होने के कारण भारत में उन्हें केरल के तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग करानी पड़ी।
जानकारी के अनुसार, पहले से ही सालाना कॉन्ट्रैक्ट को लेकर टीम में विवाद जारी है। इसके अलावा श्रीलंका टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में श्रीलंका को हार झेलनी पड़ी। अब तो क्रिकेट मैदान में ही नहीं बल्कि आसमान में भी परेशानी झेलनी पड़ी और लंदन से कोलंबो जा रही श्रीलंकाई टीम जिस विमान में थी, उसका ईंधन खत्म होने की वजह से उन्हें केरल के तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।
श्रीलंका टीम के हेड कोच मिकी आर्थर ने टॉल्क स्पोर्ट से बातचीत में कहा कि “हमारा विमान भारत में लैंड करना पड़ा क्योंकि उसका ईंधन खत्म हो गया था। जब हमारा विमान भारत में उतरा तो मैंने अपना मोबाइल खोला और मुझे इंग्लैंड के ऑपरेशन मैनेजर वेन बेंटली का मैसेज आया। उन्होंने मुझे विमान का ईंधन खत्म होने की जानकारी दी। ये हालात पूरी टीम के लिए तनावपूर्ण रहे।”
आपको बता दें कि 13 जुलाई को पहला वनडे मैच IND vs SRI का होने वाला है। दूसरा और तीसरा वनडे 16 और 18 जुलाई को होगा। वनडे सीरीज के बाद 21, 23 और 25 जुलाई को तीन टी20 मैच होंगे। सभी मुकाबले कोलंबो के आर प्रेमदासा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।