IND vs WI: टीम इंडिया को फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू वनडे और उसके बाद टी20 की सीरीज खेलनी है. इसके लिए दोनों देश के बोर्ड ने भी अपनी-अपनी टीमे घोषित कर दी हैं. टीम इंडिया ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसी के घर में वनडे सीरीज में हार झेली है. ऐसे में अब भारतीय टीम को विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज जीतकर फैंस को खुशखबरी देने का मौका है.
टीम इंडिया का अपने घर में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार रिकॉर्ड रहा है. मेजबान भारतीय टीम पिछले 16 साल से विंडीज के खिलाफ घर में कोई वनडे सीरीज नहीं हारी है. ऐसे में अब उसके पास यह अजेय रिकॉर्ड बरकरार रखने का मौका है.
Copyright © 2021 News World Digital. All Right Reserved. Developed by Raj Tech.