वाराणसी: भारत में आज एक के बाद दुखद खबर सुनने को मिल रहे हैं. भारत के जाने माने पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) के पिता का निधन गाजियाबाद में हो गया. मालूम हो कि रैना के पिता त्रिलोकचंद रैना (Trilokchand Raina) कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे. वे ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में तैनात रहे और बम बनाने में मास्टर थे.
रैना के पिता का निधन
सुरेश रैना मूल रूप से जम्मू कश्मीर के रैनावाड़ी गांव के रहने वाले हैं. 1990 में कश्मीरी पंडितों की हत्याओं के बाद उनके परिवार ने कश्मीर छोड़ दिया था. वे उत्तर प्रदेश के मुरादनगर आकर बस गए थे. तब त्रिलोकचंद रैना की तनख्वाह 10 हजार रुपये महीना था. इसके चलते वे सुरेश रैना की क्रिकेट कोचिंग फीस नहीं भर पाते थे. ऐसे में 1998 में सुरेश रैना का एडमिशन लखनऊ के गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में कराया गया. रैना ने बताया था कि वे हमेशा ध्यान रखते थे कि कश्मीर में उनके पिता के साथ जो दुखद घटनाएं हुई उनके बारे में किसी को पता न चले.
सुरेश रैना का नाम आईपीएल 2022 की ऑक्शन में है. वे अभी तक चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा रहे थे. इस टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में उनका नाम शामिल है. हालांकि 2021 आईपीएल सीजन के बाद सीएसके ने उन्हें रिलीज कर दिया था. अब रैना की फॉर्म पहले जैसी नहीं है. साथ ही उम्र भी उनके खिलाफ है. ऐसे में उन्हें रिलीज किया गया.