वाराणसी: भारत की बेशकीमती चीजों की बात की जाए तो उसमें सबसे पहले जिक्र कोहिनूर हीरे (Kohinoor Diamond) का होता है, जो फिलहाल ब्रिटिश सरकार (British Government) के पास है. इसे लेकर आए दिन चर्चा होती रहती है. कोहिनूर को लेकर हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के एक मैच के दौरान बड़ी ही रोचक चीज देखने को मिली.
इस मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने अपने साथी ब्रिटिश कमेंटेटर एलेन विल्किन्स (Ellen Wilkins) से कोहिनूर हीरे को लेकर एक ऐसी बात कही जो काफी वायरल हो रही है.
#SunnyGavaskar demands the Kohinoor 😂 pic.twitter.com/TyE95ZqNFT
— Mohit Dinodia (@MohitDinodia) April 10, 2022
क्या है पूरा मामला…
दरअसल, यह घटना रविवार की है जब राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) का मुकाबला मुंबई के वानखेड़े मैदान पर हो रहा था. इसी बीच लाइव टीवी पर कैमरामैन ने मुंबई के मरीन ड्राइव का नजारा स्क्रीन पर दिखाया. जैसे ही यह खूबसूरत नजारा दिखा गावस्कर को मौका मिल गया.
गावस्कर ने एलेन विल्किन्स से कहा, “यह देखिए, क्वीन्स नेकलेस (मरीन ड्राइव). हालांकि हम अभी भी कोहिनूर हीरे का इंतजार कर रहे हैं. अगर आपका ब्रिटिश सरकार में कोई जुगाड़ है तो उनसे कहो कि हमारा कोहिनूर हीरा हमें लौटा दें.”
जैसे ही गावस्कर ने यह बात कही, उनकी यह बात सुनकर ब्रिटिश कमेंटेटर जोरदार ठहाके लगाने लगे. फिर विल्किन्स ने कहा, “मैं सोच ही रहा था कि ये बात आ रही है.” इसके बाद सुनील गावस्कर की भी हंसी निकल गई और वे भी हंसने लगे.