टोक्यो (जापान): ओलंपिक 2020 का शुभारंभ जापान नेशनल स्टेडियम, टोक्यो में 23 जुलाई से शुरू हो चुका है, जिसमें 205 देशों ने हिस्सा लिया है। वहीं रूस को इस बार के ओलंपिक से बाहर कर दिया गया है।
ओलंपिक 2020 में प्रियंका गोस्वामी भारत को एक और मेडल से दिला सकती हैं। उत्तर प्रदेश के मेरठ की प्रियंका गोस्वामी एक इंटरनेशनल एथलीट हैं और ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों में आखिरी खिलाड़ी हैं। प्रियंका आज यानी 6 अगस्त को ओलंपिक के 20 किलोमीटर पैदल चाल मुकाबले में हिस्सा लेंगी।
मेरठ के माधवपुरम की प्रियंका ने रांची में राजस्थान की एथलीट भावना जाट का रिकॉर्ड ब्रेक किया था। प्रियंका ने जहां 20 किलोमीटर की वॉक 1:28:45 घंटे में पूरी की थी, वहीं भावना ने 1:29:54 घंटे में पूरी की थी। उसी दौरान प्रियंका को ओलंपिक के लिए चुना गया था।
ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि भारत की झोली में ओलंपिक का एक और पदक आ सकता है। भारत ओलंपिक 2020 में 65वें नंबर पर है। वहीं ओलंपिक 2020 के समापन की बात की जाए तो ये 8 अगस्त रविवार को समाप्त हो रहा है।