वाराणसीः चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल (IPL) के 15वें सीजन का पहला मुकाबला खेला गया, दोनों ही टीमें नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरी थी. कोलकाता ने पिछले साल फाइनल में मिली हार के बदले के साथ इस लीग का आगाज किया है.
पहले मुकाबले में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कोलकाता नाइट राइडर्स ने जडेजा (Ravindra Jadeja) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को बड़े आसानी से 6 विकेट से हराया दिया. वानखेड़े जैसे मैदान पर मात्र 132 रनों का पीछा करने उतरी कोलकाता ने लक्ष्य को महज 18.3 ओवर में हासिल कर मुकाबले को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया. कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK की रफ़्तार काफी धीमी रही और टीम ने अपने महत्वपूर्ण विकेट सस्ते में गवा दिए.
पारी की शुरुआत करने आए ऋतुराज शून्य पर आउट हुए तो उनके साथी कॉनवे भी मात्र 3 रन बना सस्ते में पवेलियन लौट गए. रोबिन उथप्पा ने बीच के ओवर में कुछ जरूरी शॉट्स खेले लेकिन 28 रन बनाकर आउट हुए. रायुडू 15 रन के स्कोर पर रन आउट हुए.
कप्तान रविंद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के बीच अच्छी साझेदारी हुई, धोनी ने लगभग तीन सालों के बाद आईपीएल में अपना अर्धशतका भी जमाया. धोनी (50) और जडेजा (25) की इस पारी के बदौलत टीम 131 रन तक पहुंच पाई.
कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करें तो टीम के तरफ से काफी अच्छी शुरुआत देखने को मिली, अजिंक्य रहाणे ने सर्वाधिक 44 रनों की पारी खेली. वेंकटेश अय्यर 16 तो नितीश राणा 21 रन बनाकर चलते बने. श्रेयस अय्यर ने नाबाद 20 रन बनाए और टीम को लक्ष्य के पार पहुंचाया.