मुंबई: आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स की परेशानियां दिन पर दिन बढ़ती जा रही है, जो कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. आईपीएल में सीएसके को एक और बड़ा झटका लगा है. आईपीएल 2022 के बचे हुए मैचों से सीएसके के पूर्व कप्तान और स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा बाहर हो चुके हैं.
सीएसके को लगा झटका
चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने पीटीआई को बताया, “रवींद्र जडेजा सीएसके के अगले दो मैच में नहीं खेले क्योंकि उनकी पसली में चोट है. वह घर लौट चुके हैं.” बता दें कि जडेजा को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ मैच के दौरान चोट लग गई थी. जिसके कारण वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी नहीं खेल पाए थे.
जडेजा टीम से हुए बाहर
जडेजा के मैच न खेलने का कारण चोट को बताया गया है, लेकिन गुप्त सूत्रों ने कुछ अलग हो दावा किया है. उनका कहना है कि इस आलराउंडर को टीम से बाहर किया गया है. सूत्र ने अपना नाम न जाहिर होने की शर्त पर पीटीआई को बताया, “ऐसा लगता है कि इसके पीछे कुछ और वजह भी है. जडेजा ने इंस्टाग्राम पर सीएसके को फॉलो करना भी बंद कर दिया है.” वहीं सोशल मीडिया पर जडेजा के ‘अनफॉलो’ करने के फैसले के बारे में जब सीएसके के सीईओ से पूछा गया तो उन्होंने कहा, वह इसे अधिक तवज्जो नहीं देते.
विश्वनाथन ने दिया बड़ा बयान
काशी विश्वनाथन ने कहा, “मुझे इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसी चीजों के बारे में कोई जानकारी नहीं है और इस बारे में मैं आपको अधिक कुछ नहीं बता पाऊंगा.” धोनी के दोबारा कप्तान बनने पर सीएसके ने चार में से तीन मैच जीते हैं.