वाराणसी: बीजिंग में 4 फरवरी से विंटर ओलिंपिक गेम्स (Winter Olympics Games) की शुरुआत की जा रही है, जिसमें गेम्स के ओपनिंग और क्लोजिंग सेरेमनी में कोई भी भारतीय अधिकारी शामिल नहीं होगा.
विंटर ओलिंपिक गेम्स की ओपनिंग में नहीं शामिल होंगे भारतीय अधिकारी
आपको बता दें कि चीन की कम्युनिस्ट सरकार ने गलवान वैली में भारतीय सैनिकों के साथ हुई झड़प में घायल अपने एक सैनिक को ओलिंपिक टॉर्च बेयरर बनाया है. इस पर भारत ने कड़ा रुख अपनाते हुए गेम्स का डिप्लोमैटिक बायकॉट करने का फैसला किया है. वहीं, विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि चीन खेल में भी राजनीति को ला रहा है.
चीन पर मानवाधिकार उल्लंघन का आरोप
मालूम हो कि अमेरिका और कई पश्चिमी देशों ने खेलों का डिप्लोमैटिक बायकॉट किया है. इसका ऐलान 6 हफ्ते पहले ही कर दिया गया था. इसके बाद चीन और इन मुल्कों के बीच तल्खी बढ़ती गई. डिप्लोमैटिक बायकॉट करने वाले देशों ने चीन पर मानवाधिकार उल्लंघन का आरोप लगाया है. इसके हजारों सबूत दुनिया के पास मौजूद हैं.