वाराणसी : भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को अहमदाबाद के स्टेडियम में खेलेगी. नियमित कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हुई है. सेलेक्टर्स ने वर्ल्ड कप 2023 को ध्यान में रखकर टीम को तैयार किया है. मैच से पहले कई स्टार प्लेयर्स कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा के सामने प्लेइंग इलेवन चुनने में बड़ी समस्या आ सकती है, लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने साफ कर दिया है कि उनके साथ ओपनिंग कौन करेगा, तो आइए जानते हैं, पहले मैच में कैसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन.
ओपनिंग जोड़ी पहले से ही तय
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में शिखर धवन कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से और केएल राहुल निजी कारणों से नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ने खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर साफ कर दिया है कि उनके साथ ईशान किशन ओपनिंग करने उतरेंगे. ईशान किशन बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में ढेरों रन बनाए हैं. तीसरे नंबर सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली का उतरना तय है. भारतीय फैंस को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी.