वाराणसी: किक्रेट के महाकुंभ इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League 2022) की शुरुआत हो चुकी है. इस सीजन लीग से जुड़ने वाली दो नई टीमें गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) सीजन का पहला मैच खेलने के लिए तैयार है. दोनों टीमें सोमवार यानी आज शाम 07.30 बजे वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ने वाली है.
जानें दोनों टीमों के कप्तान
बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) और गुजरात टाइटन्स का नेतृत्व कर रहे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आज एक दूसरे के आमने-सामने होंगे. सबसे खास बात इस मैच की यह है कि आईपीएल में हार्दिक पांड्या पहली बार कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. आईपीएल के मेगा ऑक्शन में दोनों ही टीमों ने कई बड़े खिलाड़ियों पर जमकर पैसा लगाया था. ऐसे में आज का मैच देखना दिलचस्प रहेगा कि इन टीमों के स्टार खिलाड़ी पहले मैच में कैसा प्रदर्शन करेंगे.
मैच में हो सकती है कांटे की टक्कर
आज के मैच की सबसे बड़ी वजह यह भी है कि दोनों टीमें नई हैं. ऐसे में आज के इस मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. जब ये टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी, तो उनका इरादा जीत के साथ ही एक शानदार आगाज करने का भी होगा. बता दें, इन दोनों ही टीमों में कई सारे विनर्स प्लेयर्स शामिल हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए बहुत कुछ कप्तान केएल राहुल पर निर्भर होगा, जो दक्षिण अफ्रीका के क्विंटोन डिकॉक के साथ पारी की शुरूआत करेंगे. दोनों के पास हर तरह के शॉट्स हैं. वहीं, गेंदबाजी की अगुवाई इंदौर के तेज गेंदबाज आवेश खान करेंगे, जबकि रवि बिश्नोई स्पिन का जिम्मा संभालेंगे.
10 टीमें खेली रही IPL
आपको बता दें, कि IPL-2011 के बाद ये पहला मौका है, जब 8 टीमों की जगह 10 टीमों के साथ टूर्नामेंट खेला जा रहा है. साल 2011 में दो नई टीमें पुणे वारियर्स इंडिया और कोच्चि टस्कर्स केरल थी.नू
गुजरात टाइटंस में हार्दिक पंड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, गुरकीरत सिंह, साइ सुदर्शन, शुभमन गिल, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मैथ्यू वेड, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिधिमान साहा, अलजारी जोसफ, दर्शन नलकांडे, डेामिनिक ड्रेक्स, जयंत यादव, लॉकी फर्ग्युसन, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, प्रदीप सांगवान, राशिद खान, रवि श्रीनिवासन साइ, वरूण आरोन, यश दयाल.
लखनऊ सुपर जाइंट्स में केएल राहुल (कप्तान), मनन वोहरा, एविन लुईस, मनीष पांडे, क्विंटोन डिकॉक, रवि विश्नोई, दुष्मंता चामीरा, शाहबाज नदीम, मोहसिन खान, मयंक यादव, अंकित राजपूत, आवेश खान, एंड्रयू टाय, मार्कस स्टोइनिस, काइल मायर्स, करण शर्मा, कृष्णप्पा गौतम, आयुष बदोनी, दीपक हुड्डा, कृणाल पंड्या, जेसन होल्डर.