वाराणसीः इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League 2022) के 15वें सीजन में अपना पहला मैच हारने वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings- CSK) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants- LSG) के बीच टक्कर होगी. एक तरफ चार आइपीएल (IPL) खिताब अपने नाम कर चुकी अनुभवी टीम है तो दूसरी तरफ पहली बार टूर्नामेंट में उतरी टीम. नए सीजन में नए कप्तान रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के साथ उतरी चेन्नई के सामने लखनऊ की कमान संभाल रहे केएल राहुल (KL Rahul) होंगे.
टूर्नामेंट का पहला मैच हारने के बाद दूसरे मुकाबले में चेन्नई और लखनऊ का इरादा जीत की पटरी पर लौटने का होगा. पहले मैच में दोनों ही टीम को हार मिली और इसके पीछे उसकी खराब बल्लेबाजी रही. कोलकाता ने मौजूदा चैंपियन चेन्नई को 131 रन पर रोका तो वहीं 29 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद दीपक हुड्डा के अर्शशतक की बदौलत लखनऊ ने गुजरात के खिलाफ 158 रन बनाए थे.
टास होगा अहम
अब तक इस सीजन में शुरुआती मुकाबलों में टास की अहम भूमिका रही है. टास जीतकर कप्तान ने पहले गेंदबाजी चुनी और एक राजस्थान के खिलाफ हुए मुकाबले के अलावा सभी में टीम बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली. चेन्नई और लखनऊ के बीच इस मैच में भी टास अहम रहने वाला है.
लखनऊ और चेन्नई को करनी होगी अच्छी शुरुआत
मौजूदा चैंपियन चेन्नई की टीम पहले मैच में कोलकाता के खिलाफ अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई थी और खामियाजा बड़ा लक्ष्य ना खड़ा कर चुकाया था. टाप आर्डर टीम का बुरी तरह से नाकाम रहा था. यही हाल लखनऊ का गुजरात के खिलाफ हुए मुकाबले में रहा था. कप्तान केएल राहुल पहली ही गेंद पर वापस लौट गए थे जबकि क्विंटन डिकाक भी कुछ खास नहीं कर पाए थे. दोनों ही टीम को इस मुकाबले में बेहतर बल्लेबाजी करनी होगी.
चेन्नई सुपरकिंग्स :
रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धौनी, मोइन अली, रुतुराज गायकवाड़, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, अंबाती रायडू, रोबिन उथप्पा, मिशेल सेंटनर, क्रिस जार्डन, एडम मिल्ने, डेवोन कोन्वे, शिवम दुबे, ड्वेन प्रिटोरियस, महेश तीक्ष्णा, राजवर्धन हेंगरगेकर, तुषार देशपांडे, केएम आसिफ, सी हरि निशांत, एन जगदीशन, सुब्रंशु सेनापति, के भगत वर्मा, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी.
लखनऊ सुपर जाइंट्स :
केएल राहुल (कप्तान), मनन वोहरा, इविन लुइस, मनीष पांडे, क्विंटन डिकाक, रवि बिश्नोई, दुष्मंत चमीरा, शाहबाज नदीम, मोहसिन खान, मयंक यादव, अंकित राजपूत, अवेश खान, एंड्रयू टाई, मार्कस स्टोइनिस, काइल मायर्स, करण शर्मा, कृष्णप्पा गौतम, आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर.