वाराणसी: भाविनाबेन पटेल पैरालम्पिक क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचने वाली भारत की पहली टेबल टेनिस खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने टोक्यो खेलों में विमेंस सिंगल्स क्लास 4 इवेंट में ब्राजील की जॉयस डि ओलिवियरा को हराया. भारत की 34 वर्षीय पटेल ने अंतिम 16 मुकाबले में 12-10, 13-11, 11-6 से जीत दर्ज की. अब उनका सामना सर्बिया की बोरिस्लावा पेरिच रांकोविच से होगा.
उन्होंने मुकाबले के बाद कहा, ‘मेरे कोच ने कहा था कि प्रतिद्वंद्वी के शरीर के पास खेलो और मैंने वही किया. अगले दौर में मुकाबला दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी से है और मुझे अपना बेस्ट प्रदर्शन करना होगा.’ इससे पहले भारत की टेबल टेनिस खिलाड़ी सोनलबेन मनुभाई पटेल दोनों ग्रुप मैच हारकर बाहर हो गईं.
तीरंदाजी
- पुरुषों का व्यक्तिगत रिकर्व इवेंट : हरविंदर सिंह, विवेक चिकारा
- मेन्स पर्सनल कंपाउंड इवेंट : राकेश कुमार, श्याम सुंदर स्वामी
- महिला व्यक्तिगत कंपाउंड इवेंट : ज्योति बालियानतीरंदाजी
- मिश्रित टीम कंपाउंड इवेंट : ज्योति बालियान
पावर लिफ्टिंग
- पुरुषों की 65 किग्रा स्पर्धा : जयदीप देसवाल
- महिला 50 किग्रा इवेंट : सकीना खातून
तैराकी
- 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले SM7 : सुयश जाधव