गाजियाबाद: जिले की रहने वाली तीरंदाज साक्षी चौधरी ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर तो देश का नाम रोशन किया ही है. इसके साथ ही अब साक्षी ने एशिया कप वर्ल्ड तीरंदाजी रैकिंग टूर्नामेंट में भी सफलता हासिल की है. गाजियाबाद की बेटी साक्षी चौधरी ने थाईलैंड के बैंकॉक में आयोजित एशिया तीरंदाजी स्पर्धा में हिस्सा लिया था. उन्होंने कड़े मुकाबले के बाद व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण और टीम स्पर्धा में रजत पदक जीतकर देश और शहर का नाम रोशन किया है.
बचपन से ही तीरंदाजी का शौक
आपको बता दें कि साक्षी गाजियाबाद के चिरंजीव विहार की रहने वाली है. वह अपने घर के बाहर छोटा सा बोर्ड और तीर कमान से निशाना साधने की प्रैक्टिस करती थी. उनके जानने वालों के मुताबिक, साक्षी को बचपन से ही तीरंदाजी पसंद है. परिवार वालों ने भी उनके शौक को पहचान कर उन्हें इस खेल में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया. साक्षी ने दिल्ली और हरियाणा में तीरंदाजी की कोचिंग ली है. उन्होंने कोचिंग के जरिए अपनी प्रतिभा को निखार कर स्वर्ण और रजत पदक जीत कर देश का नाम रोशन किया है.
विश्व युवा तीरंदाजी चैंपियनशिप में बढ़ाया था देश का मान
बता दें कि साक्षी अगस्त 2021 में पोलैंड में हुई विश्व युवा तीरंदाजी चैंपियनशिप में भी रजत पदक जीत चुकी हैं. उन्होंने अहमदाबाद में आयोजित जूनियर नेशनल रैंकिंग टूर्नामेंट में दूसरा और सीनियर नेशनल रैंकिंग में चौथा स्थान हासिल किया था. वहीं, इस उपलब्धि पर उनके परिचित और पड़ोसी बेहद खुश हैं और उनके घर पर बधाई देने वालों का ताता लगा है.
साक्षी ने दिसंबर 2018 में तीरंदाजी की प्रैक्टिस शुरू की थी. इसके 2 महीने बाद फरवरी 2019 में यूपी स्टेट जूनियर चैंपियनशिप में पहला कांस्य पदक जीता. फिर जून 2019 में साक्षी ने मुंबई मेयर कप में गोल्ड जीता. उन्होंने मार्च 2021 में हापुड़ में हुई यूपी स्टेट जूनियर व सीनियर चैंपियनशिप में 3-3 गोल्ड जीतकर अपना हुनर साबित किया.