IPL 2021: गुरुवार को हुए आईपीएल मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा दिया। कोलकाता के कप्तान पर मुंबई के खिलाफ धीमी गति से ओवर करने की वजह से 24 लाख का जुर्माना लगा है।
बीबीसी के रूल्स के अनुसार यदि कोई कैप्टन एक सीरीज में यह गलती तीसरी बार करता है तो उसके ऊपर 30 लाख का जुर्माना लगता है और उसे एक मैच से बैन भी किया जाता है। पिछली बार हुए मैच में केकेआर के कप्तान पर 12 लाख का जुर्माना लगा था।
आईपीएल ने अपने बयान में कहा कि कोलकाता के कप्तान पर आबू धाबी में मुंबई इंडियंस के खिलाफ धीमी ओवर गति के लिए यह जुर्माना लगा है। आगे कहते हैं कि “आईपीएल आचार संहिता के धीमी ओवर गति से संबंधित नियमों के तहत टीम दूसरी बार तय समय में ओवर पूरी नहीं कर पाए इसीलिए मोरगन पर 24 लाख का जुर्माना लगाया गया है।”
कप्तान मोरगन के साथ-साथ प्लेइंग 11 पर 6 लाख का जुर्माना लगा है।
कप्तान मोरगन पर अब एक मैच बैन होने का भी खतरा है। अगर अगले मैच में केकेआर 20 ओवर सही समय पर पूरे नहीं कर पाई तो मोरगन पर 30 लाख का जुर्माना लगेगा और उन्हें एक मैच बैन भी किया जाएगा