वाराणसी. Whatsapp की प्राइेवेसी पॉलिसी अभी खत्म नहीं हुई है. Whatsapp का कहना है कि जो भी नई प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट नहीं करता, उसके एकाउंट को डिलीट नहीं किया जाएगा. बल्कि उसके कई फीचर्स को कम कर दिए जाएंगे. ऐसे में कई उपयोगकर्ता Telegram और Signal मैसेजिंग ऐप की ओर जा रहे हैं.
अगर आप Whatsapp मैसेजिंग ऐप को छोड़कर दूसरे मैसेजिंग ऐप पर जाते हैं, तो आपके चैट के खत्म होने का खतरा बढ़ जाता है. लेकिन Telegram ने इसका भी उपाय खोज निकाला है. यानी अगर आप Whatsapp छोड़ Telegram पर आना चाहते हैं, तो आपके चैट्स सेफ रहेंगे. इसके लिए आपको कुछ स्टेर फॉलो करने होंगे.
सबसे पहले आपके पास Telegram का लेटेस्ट वर्जन होना चाहिए. अगर आपके पास लेटेस्ट वर्जन नहीं है, तो आप इसे प्ले स्टोर से अपडेट कर सकते हैं. इसके बाद आपको Whatsapp को ओपन करना है. Whatsapp के जिस चैट को आप एक्सपोर्ट करना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट करें.
इसके लिए आपको टॉप राइट कॉर्नर में मौजूद थ्री लाइन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद एक्सपोर्ट चैट पर क्लिक करना होगा. फिर शेयर मेन्यू में Telegram को सेलेक्ट करें. इसके बाद आपको मीडिया के साथ या मीडिया के बगैर चैट एक्सपोर्ट करने का ऑप्शन मिलेगा. इसे आप अपनी सुविधानुसार सेलेक्ट करलें.
अब आप एक-एक करके चैट को मूव कर सकते हैं. इस तरीके से आप अपने Whatsapp ग्रुप चैट को भी मूव कर सकते हैं. iOS पर भी आपको ऐसी ही प्रक्रिया अपनानी होगी. आपके जो भी चैट्स Telegram में इम्पोर्ट होंगे, उसके आगे Imported लिखा होगा.