वाराणसी. सरकार की लड़ाई अब Twitter तक ही सीमित नहीं रह गई है. बल्कि इस लिस्ट में Whatsapp भी आ चुका है. सरकार के नए नियमों को लेकर अब Whatsapp ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
दरअसल, नए सरकारी IT नियम के तहत जरूरत पड़ने पर Whatsapp को किसी मैसेज के ओरिजिनिटेर के बारे में सरकार को जानकारी देनी होगी. लेकिन Whatsapp ने इस नियम को मानने से साफ इनकार कर दिया है.
Whatsapp का कहना है कि Whatsapp मैसेज end to end encrypted होते हैं, इस encryption का मतलब होता है कि Whatsapp भी यूजर्स का मैसेज नहीं पढ़ सकता है. बल्कि कंपनी को ये अख्तियार ही नहीं है कि वो किसी का चैट पढ़ सके या किसी एजेंसी को दे सके.
WhatsApp के मुताबिक एंड टु एंड एन्क्रिप्शन की वजह ये मुमकिन नहीं है. कंपनी ने कहा है कि मैसेज ट्रेस करने के कई संभावित खतरे हैं और इसका गलत इस्तेमाल किया जा सकता है.