वाराणसी. बीते काफी समय से देश में आधार कार्ड सभी के लिए अनिवार्य हो गया है. सरकारी दफ्तर हो या प्राइवेट सेक्टर, कोई अस्पताल हो या कोई बैंक, मोबाइल से लेकर सिम कार्ड तक अब सभी के लिए आधार होना जरूरी है. इतना ही नहीं, सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी आधार कार्ड की आवश्यकता होती है. इसके अलावा पहचान के तौर पर भी आधार कार्ड का ही इस्तेमाल किया जाने लगा है.
ऐसे में अगर आपके आधार कार्ड में कोई त्रुटि हो गई हो और आप उसे ठीक करवाने के लिए आधार संबंधित कार्यालय जाने से कतरा रहे हैं, तो हम आपके समस्या का समाधान लेकर आए हैं. अब आप घर बैठे ही अपनी इस समस्या का समाधान कर सकते हैं. इसके लिए केवल आपको एक स्मार्टफोन या पीसी की जरूरत पड़ेगी.
इस तरह की सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको अपने फोन में mAadhaar ऐप को डाउनलोड करना होगा. वहीं, अगर आपके स्मार्टफोन में पहले से ही mAadhaar ऐप है, तो आपको उसे अपडेट करने की जरूरत है. दरअसल, हाल ही में UIDAI ने mAadhaar ऐप का नया वर्जन पेश किया है, जिससे आपकी कई समस्याओं का समाधान घर बैठे ही हो जाएगा.