वाराणसी. आज के युग में मोबाइल को इंसान का सबसे बड़ा दोस्त माना जाता है. इसका कारण यहा है कि लोगों की सारी चीजें जानने वाला मोबाइल फोन ही होता है. इन दिनों की बात की जाए तो ना कितने लोगों का काम मोबाइल से ही हो रहा है. ऐसे में अगर आपका मोबाइल स्टोरेज फालतू Whatsapp मैसेजेज से और वीडियो से फुल हो जाते है तो आपका मोबाइल हैंग करने लगता है.
मोबाइल का हैंग होना आपके के लिए कई बार नुकसान साबित भी हो सकता है, इससे लोगों के दिनचर्या के कई सारे काम भी रूक जाते हैं. हम आपको एक ऐसी ही ट्रिक बताने जा रहे हैं, जो आपके लिए काफी मददगार साबित होने वाली है. इस छोटी सी ट्रिक से आपके व्हाट्सएप के वीडियो और फोटो एक साथ डिलीट हो जाएंगे. इससे आपको पता भी चलेगा कि किसके द्वारा कितना स्टोरेज फुल हो रहा है.
आइएं जानें क्या है तरीका…
इसके लिए सबसे पहले आपको अपना WhatsApp खोलना पड़ेगा. फिर ऊपर दिए गए राइट साइड के तीन डॉट पर क्लिक कर setting में जाएं. इसके बाद आपके सामने storage and data का एक विकल्प आपको दिखेगा, जिसे क्लिक कर आप manage storage तक पहुंच जाएंगे.
अब इसके बाद आपको आपके मोबाइल फोन के सारे contact से आए हुए वीडियो और फोटो दिखने लगेंगे. यहां से आप यह भी जान सकते हैं कि किसके द्वारा कितना storage full हो रहा है और बड़े आसानी से यहां से फालतू चीजों को आप delete भी कर सकते हैं.