वाराणसी: Global NCAP पिछले कुछ सालों से सेफर कार्स फॉर इंडिया प्रोग्राम चला रहा है. वहीं देशी और विदेशी कार कंपनियों का फोकस अब कारों की सेफ्टी पर आ चुका है, इसके साथ ही ग्राहक भी अब सुरक्षा को लेकर जागरुक हो गए हैं और ये सुरक्षित कारें खरीदना पसंद करने लगे हैं. कारों की सेफ्टी को लेकर दो भारतीय वाहन निर्माता टाटा और महिंद्रा बेहतरीन काम कर रही हैं और अपनी कारों के लिए ग्लोबल एनकैप से तगड़ी सुरक्षा रेटिंग पाई है. इस खबर में हम आपको भारत में बकने वाली 5 ऐसी कारों की जानकारी दे रहे हैं जिन्हें 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है.
पंच को लेकर टाटा मोटर्स ने कहा था कि सुरक्षा इस कार की प्राथमिकता होगी और कंपनी ने अपना वादा निभाया भी है. ये कंपनी की तीसरी 5-स्टार रेटेड कार है और इस लिस्ट में ये कार वायस्कों की सुरक्षा के लिए सबसे ज्याद अंकों के साथ पहले पायदान पर बनी हुई है. टाटा पंच को कुल 16.45 पॉइंट्स मिले हैं, इसके अलावा बच्चों की सेफ्टी के लिए भी इस कार को 4-सितारा रेटिंग मिली है. टाटा पंच के साथ सामान्य रूप से दो एयरबैग्स, एबीएस, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर्स और आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स दिए गए हैं.
महिंद्रा XUV300
महिंद्रा की ये सब-4 मीटर एसयूवी एडल्ट सेफ्टी के लिए 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है. इसे कुल 16.42 पॉइंट मिले हैं जो पंच के मुकाबले मामूली रूप से कम हैं. बच्चों की सुरक्षा के लिए इसे 49 में से 37.44 अंक मिले हैं. महिंद्रा की बाकी कारों जैसे XUV300 को भी दो एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, पिछले डिस्क ब्रेक्स, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, सीटबेल्ट रिमाइंडर्स और रियर पार्किंग सेंसर्स दिए गए हैं. एसयूवी के महंगे वेरिएंट्स 6 एयरबैग्स, अगले पार्किंग सेंसर्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, अगले और पिछले फॉग लैंप्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रियर पार्किंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.
टाटा अल्ट्रोज
बता दें कि अल्ट्रोज फिलहाल भारत में बिक रही सबसे सुरक्षित मेड-इन-इंडिया हैचबैक है और ये कंपनी की दूसरी 5-स्टार रेटेड कार है, जिसे एडल्ट सेफ्टी के लिए 17 में से 16.13 अंक मिले हैं. ये कार टाटा पंच वाले प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है, हालांकि बच्चों की सुरक्षा के लिए इस कार को 49 में से 29 पॉइंट ही मिल सके हैं. टाटा अल्ट्रोज के साथ दो एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर और आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट्स दिए गए हैं. कार के महंगे वेरिएंट्स के साथ हाइट अडजस्टेबल फ्रंट सीट बेल्ट्स, रियर पार्किंग कैमरा और अगले के साथ पिछले हिस्से में फॉग लैंप्स दिए गए हैं.
टाटा नैक्सॉन
मालूम हो कि टाटा नैक्सॉन भारत की पहली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली कार है, जिसे ग्लोबल एनकैप से सुरक्षा के लिए पूरे 5 सितारे दिए हैं. टाटा की इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को शुरुआती दौर में 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी, कंपनी ने इसे अपग्रेड करके दोबारा टेस्टिंग के लिए भेजा जिसके बाद इसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई. एडल्ट सेफ्टी के लिए कार को 17 में से 16.06 पॉइंट्स मिले हैं, वहीं बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से कार 49 में से 25 अंक हासिल कर पाई है. इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ दो एयरबैग्स, एबीएस और आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट्स जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.
महिंद्रा XUV700
XUV700 भारत में पिछले साल लॉन्च हुई सबसे तगड़ी कारों में एक है और ना सिर्फ फीचर्स के मामले में, बल्कि सेफ्टी में भी ये एसयूवी जोरदार है. XUV700 तीन कतार वाली एसयूवी है जिसे ग्लोबल एनकैप ने सुरक्षा के लिए पूरे 5-स्टार दिए हैं, इसे एडल्ट सेफ्टी के लिए 16.03 अंक मिले हैं. बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से एसयूवी को 4-स्टार रेटिंग मिली है. XUV700 के निचले वेरिएंट्स को बेसिक सेफ्टी फीचर्स और महंगे वेरिएंट्स को जोरदार सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. इनमें 7 एयरबैग्स और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम शामिल हैं, ये सिस्टम ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और ऐसे ही कई सारे फीचर्स एसयूवी से जोड़ता है.