वाराणसी: सर्दियां का मौसम खत्म हो रहा हैै और गर्मियों का मौसम आने वाला है. वहीं गर्मियों के मौसम में चिलचिलाती धूप और पसीने जनता को काफी परेशान करने वाले हैं. ऐसे में इन सब से राहत दिलाने के लिए सैमसंग ने हाल ही में एक नए एसी (AC) का लाइनअप लॉन्च किया है. ये एसी कंपनी की खास विंड-फ्री तकनीक, अलेक्सा सपोर्ट और वाईफाई की सुविधा जैसे कमाल के फीचर्स के साथ आते हैं. आइए जानते हैं एसी की खासियत…..
Samsung ने लॉन्च किए शानदार AC
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सैमसंग ने अपने विंड-फ्री लाइनअप में एसी के कुल 28 मॉडल्स लॉन्च कर दिए हैं. इनकी शुरुआती कीमत 50,990 रुपये है जो अधिकतम 99,990 रुपये तक जाती है. इनपर कंपनी 12.5% का कैशबैक भी ऑफर कर रही है. जिसकी अधिकतम कीमत 7,500 रुपये है और इनकि एमआई कि शुरुआत केवल 999 रुपये से हो रही है.
सैमसंग के लेटेस्ट AC
सैमसंग के ये एसी वाईफाई के जरिए अलेक्सा और गूगल असिस्टेंट के सपोर्ट के साथ आते हैं यानी इन्हें आप वॉयस कमांड्स की मदद से भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आप चाहें तो इन्हें बेसिक रिमोट कंट्रोल से भी यूज कर सकते हैं. इनमें आपको कंपनी की खास विंड-फ्री तकनीक भी मिलेगी हवा को तेजी से साफ करती है एयर मूवमेंट को बरकरार रखती है.
सैमसंग के ये एसी एआई ऑटो-कूलिंग फीचर्स के साथ आते हैं यूजर्स और अंदर-बाहर के तापमान के हिसाब से कमरे को ठंडा करते हैं. आपको इन एसी में पार्टी, नॉर्मल, प्लेजेन्ट, ईको और होम अलोन- ये पांच कन्वर्टिबल मोड्स के ऑप्शन मिलते हैं जिनको यूज करने के लिए रिमोट में एक खास बटन भी दिया गया है. साथ ही, कहा जा रहा है की ये एसी 41% तक एनर्जी की बचत भी करते हैं.