वाराणसी: iPhone का नाम सुनते ही सबसे पहले आप के मन में एक Premium Mobile का ख्याल आता है, जिसे खरीदने से पहले हर कोई कई बार सोचता है. क्योंकि ये ब्रांड इतना महंगा है कि लोग इसे खरीद ही नहीं पाते. लेकिन अब Croma से भी iPhone को खरीद सकते हैं. Flipcart और Amazon की तरह ही Croma ने iPhone 13 पर एक बेहद ही शानदार ऑफर निकाला है, जिसके तहत आप इस पर करीब 36 हजार रुपये से ज्यादा की बचत कर सकते हैं.
iPhone 13 128GB की मार्केट में कीमत 79,900 रुपये है लेकिन इसे Croma पर 5,910 रुपये की डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है. मतलब कि आप इसे 73,990 रुपये में खरीद सकते हैं. अगर आप इसे खरीदने के लिए क्रेडिट कार्ड (ICICI Bank/ Kotak Bank/ SBI Bank) का उपयोग करते हैं तो आपको 6 हजार का इंस्टेंट डिस्काउंट और मिल जाएगा. इस तरह आपको कुल 11,910 रुपये के डिस्काउंट के बाद iPhone 13 को आप 67,990 रुपये में खरीद सकेंगे.
बंपर Exchange Offer भी उपलब्ध
Croma से iPhone 13 की खरीददारी करने पर एक एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. ऐसे में आप किसी भी स्मार्टफोन के बदले में iPhone 13 को खरीदा जा सकता है. लेकिन अगर आपके पास करीब एक साल पुराना iPhone 12 128GB है तो आप 24,500 रुपये की बंपर छूट पा सकते हैं तो इस तरह 67,990 रुपये में मिल रहे iPhone 13 को आप 43,490 रुपये में खरीद सकते हैं. ऐसे में आपको कुल (प्रोडक्ट डिस्काउंट, बैंक ऑफर व एक्सचेंज ऑफर) मिलाकर 36,410 रुपये की छूट मिल सकती है.
Croma पर चल रहा यह ऑफर iPhone 13 के दूसरे स्टोरेज वेरिएंट पर भी लागू है. ये ऑफर सीमित समय के लिए लागू है तो अब आप भी इसका फायदा तुरंत उठाएं.