वाराणसीः मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने हाल ही में कई बड़े बदलावों के साथ बहुचर्चित अपडेटेड Ertiga MPV लॉन्च की है. यह 7-सीटर नए इंजन और नए ऑटोमैटिक गियरबॉक्स (Automatic Gearbox) के साथ आया है. अब कंपनी अपडेटेड XL6 को पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है जिसे 21 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा. अर्टिगा की तर्ज पर नई XL6 में कॉस्मेटिक बदलाव देने के अलावा कंपनी नए डिजाइन के 16-इंच के अलॉय व्हील भी उपलब्ध कराने जा रही है. मारुति सुजुकी ने 2022 XL6 का नया टीजर भी जारी किया है, जिसमें इस एसयूवी के अगले हिस्से की झलक देखने को मिली है. यहां बदली हुई ग्रिल और कुछ बदले हुए फ्रंट पार्ट साफ नजर आ रहे हैं.
मिड-साइकिल फेसलिफ्ट के तौर पर नई XL6 में कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. मारुति XL6 में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए जाएंगे, वहीं इसके इंजन में भी कुछ बदलाव की उम्मीद जताई गई है. नई ग्रिल और रिडिजाइन किए गए बंपर के अलावा कार के लुक्स में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. ऑटोमेकर 2022 मॉडल XL6 में बड़े आकार के अलॉय व्हील दे सकता है, जो इसके लुक को और भी आकर्षक बना देगा. नई एसयूवी दिखने में इंडोनेशियाई मॉडल की तरह लग सकती है. भारतीय बाजार में नई XL6 का मुकाबला Mahindra Marazzo और Kia Carens के अलावा इसी परिवार की Maruti Ertiga से होने वाली है.
2022 XL6 में मारुति सुजुकी जो सबसे बड़ा बदलाव करेगी, वह इसके इंजन में हो सकता है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई है कि नई SUV को ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट (fuel efficient) 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा. इसके अलावा कंपनी एसयूवी के इंजन को 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ सामान्य रूप से नया 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स देने जा रही है.
साल 2022 मारुति सुजुकी के लिए काफी व्यस्त और दिलचस्प रहने वाला है. इस साल, कंपनी 6 नई कारों को लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिनमें से कुछ पहले ही बाजार में आ चुकी हैं. इन 6 नई कारों में बलेनो सीएनजी, अपडेटेड विटारा ब्रेज़ा, डुअल-जेट इंजन के साथ इग्निस और एस-प्रेसो शामिल हैं. इसके अलावा 2022 के अंत तक मारुति सुजुकी एक बिल्कुल नई मिडसाइज एसयूवी लाने जा रही है जिसका मुकाबला हुंडई क्रेटा से होगा और मारुति-टोयोटा मिलकर इस एसयूवी को तैयार कर रही है.