वाराणसी. Apple के लाइनअप सीरीज iPhone13 को इसी साल सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है. डीजीटाइम्स(DigiTimes) की रिपोर्ट के मुताबिक इस सीरीज के सभी मॉडल्स सेंसर-शिफ्ट ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ मिल सकेंगे. फिलहाल, ये फीचर केवल iPhone12 pro max में ही मौजूद है.
ये टेक्नोलॉजी अच्छी इमेज स्टेबिलाइजेशन और इंप्रूव्ड फोटो क्वालिटी के लिए लेंस की जगह कैमरे के सेंसर को स्टेबिलाइज करती है. Apple ने अपनी वेबसाइट पर इस टेक्नोलॉजी के बारे में बताया है कि अब तक ये टेक्नोलॉजी केवल DSLR कैमरों में मिलती थी.
कंपनी का कहना है कि चाहे आप गार्डन में दौड़ते हुए बच्चों के वीडियो रिकॉर्ड करें या खराब सड़कों पर खिड़की से हाथ बाहर निकालकर iPhone हाथ में रखकर कुछ शूट कर रहे हो, आपको एक शानदार स्टेबिलाइजेशन वीडियो में मिलेगी.
इसके साथ ही सभी नए iPhone मॉडलों में सेंसर शिफ्ट OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) का फंक्शन दिया जाएगा. माना जा रहा है कि अपकमिंग iPhone 13 मॉडल में छोटा नॉच मिलेगा और ये ऑलवेज ऑन 120Hz डिस्प्ले के साथ आएगा.