वाराणसी: पेगासस विवाद से फिर एक बार मोबाइल स्पाई होने के डर को सामने ला दिया है. साधारण इंटरनेट यूजर्स को पेगासस जैसे स्पाई टूल से डरने की जरूरत नहीं है. लेकिन ऐसे कई हैकिंग स्पाई सॉफ्टवेयर और ऐप हैं, जिससे यूजर्स को सावधानी बरतने जरूरत है. जहां इनमें से कुछ ऐसे ऐप आपके फोन में फाइनेंस से जुड़ी जानकारी चुराने की कोशिश करते हैं.
वहीं, कुछ फोटो गैलरी, कॉल, मैसेज और बहुत कुछ अन्य जानकारियां आपके फोन से चुरा सकते हैं. ये स्पाई ऐप और टूल आपके डिवाइस के अंदर छिप जाते हैं और आसानी से नहीं मिलते हैं. आपको बताते हैं, ऐसे ही 10 हरकतें जिनसे आपको इन स्पाई टूल्स और ऐप के बारे में पता चल सकता है.
1. फोन की बैटरी सामान्य से ज्यादा तेजी से खत्म होना
आपके फोन की बैटरी सामान्य से ज्यादा तेजी से खत्म हो रही है, तो संभावना है कि आपके फोन में स्पाई ऐप या स्पाई टूल हो सकते हैं. लेकिन इन स्पाई टूल्स को चेक करने से पहले अपने फोन के बैकग्राउंड में चल रहे ऐप की जांच करें. बैकग्राउंड में चलने वाले बहुत से ऐप्स बैटरी को कम करते हैं. इसलिए पहले इन्हें बंद करें और फिर मॉनिटर करें.
2. ऐसे ऐप्स देखना जिन्हें आपने डाउनलोड नहीं किया
अपने फोन में ऐसे ऐप की पहचान करें, जिसे आपने डाउनलोड नहीं किया है और फिर भी वो आपके फोन में मौजूद है. ऐसे ऐप हैकर्स द्वारा आपके फोन में डाउनलोड किए जा सकते हैं. ऐसे ऐप को तुरंत डिलीट करें.
3. जब आपका फोन धीमा काम करने लगे
अगर आपका फोन बहुत धीमा हो गया है और रुक-रुक काम कर रहा है, तो आपके फोन के बैकग्राउंड में स्टील्थ मालवेयर हो सकता है.
4. मोबाइल डेटा का अधिक इस्तेमाल होना
अगर आपका डेटा उपयोग अचानक बढ़ गया है या सामान्य से अधिक इस्तेमाल हो रहा है तो हो सकता है कि आपके फोन में स्पाई ऐप्स या सॉफ्टवेयर आपके मोबाइल डेटा का इस्तेमाल कर रहे हो क्योंकि वे इंटरनेट का इस्तेमाल करके आपकी गतिविधियों को ट्रैक करते हैं.
5. फोन जब अजीब तरह से काम करने लगे
आपका स्मार्टफोन अजीब काम कर रहा है. ऐप्स अपने आप क्रैश हो जाते हैं या लोड होने में दिक्कत आती है. कई साइट सामान्य से अलग दिखने लगती हैं, यह भी एक संकेत है कि आपके फोन में स्पाई ऐप काम कर रहे हैं.
6. फोन में अजीब पॉपअप
अगर आप देख रहे हैं कि आपकी स्क्रीन पर बहुत सारे पॉप-अप दिखाई दे रहे हैं, ये एडवेयर के कारण हो सकता है. यह एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है, जो आपके डिवाइस को विज्ञापनों से भर देता है. ऐसे लिंक पर कभी भी क्लिक न करें.
7. ऐसे फोटो और वीडियो जो आपके द्वारा लिए ही नहीं
आपके फोटो गैलरी में ऐसे फोटो और वीडियो हैं जिन्हें अपने कभी लिया ही नहीं तो सावधान रहें, क्योंकि ये इस बात का संकेत है कि आपके कैमरे पर किसी का नियंत्रण हो सकता है.
8. फ्लैश लाइटिंग ऑन
जब आप अपने फोन का उपयोग नहीं कर रहे हो, तब भी फ्लैश लाइटिंग ऑन रहती है, ये एक और संकेत है. ऐसा हो सकता है कोई व्यक्ति आपके डिवाइस को पूरी तरह से नियंत्रित कर रहा है.
9. आपका फोन हिट हो जाता है
लंबे समय तक इस्तेमाल करने से फोन गर्म हो सकते हैं, जैसे घंटों तक गेमिंग करते समय या नेविगेशन ऐप चलाना आदि. लेकिन, अगर आपका फोन इस्तेमाल न होने पर भी बहुत गर्म हो रहा है, तो इस बात की अच्छी संभावना है कि हैकर्स अपना काम कर रहे हैं.
10. आपके द्वारा नहीं किए गए मैसेज या कॉल्स का लॉग देखें
अगर आपके कॉल या मैसेज लॉग में आपको कुछ ऐसी जानकारी दिख रही हो, जो आपने किसी को भेजी ही नहीं है. तो ये इस बात का संकेत हो सकता है कि हैकर्स आपके फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं.