वाराणसी. आपमें से कई ऐसे लोग होंगे जो Google Photos उपयोग करते होंगे. लेकिन क्या आपको पता है कि अब इसके लिए आपको पैसे चुकाने पड़ सकते है. कंपनी अब 1 जून अनलिमिटेड फ्री स्पेस का सिस्टम खत्म कर रही है.
आपको बता दें कि Google Photos गूगल की ही एक सर्विस है, जिसमें Gmail उपयोगकर्ताओं को कुछ क्लाउड स्पेस मिलता है. जहां लोग अपने फोटो और वीडियो स्टोर करके रखते हैं. जरूरत पड़ने पर लोग इससे फोटोज और वीडियोज का बैकअप भी आसानी से ले लेते हैं. लेकिन अब उपयोगकर्ताओँ को 15GB का ही फ्री स्पेस मिलेगा.
वहीं, इससे ज्यादा स्पेस की अगर उपयोगकर्ता को जरूरत है तो उसे क्लाउड स्टोरेज खरीदना पड़ेगा. गूगल के स्टोरेज Google One प्लान के तहत अगर आप 100GB का क्लाउड स्टोरेज खरीदते है, तो आपको एक साल के लिए करीब 1,300 रुपये देने होंगे.
इसी तरह अगर आप 200GB के क्लाउड स्टोरेज के लिए आपको 2,100 रुपये और 2TB की स्टोरेज के लिए हर साल 6,500 रुपये भुगतान करने पड़ेंगे. वहीं, ध्यान देने वाली बात यह भी है कि अगर 1 जून से पहले जितने भी फोटोज या वीडियोज आपने गूगल फोटोज पर बैकअप लिया है और वो 15GB से ज्यादा हैं तब पर भी वो ऐसे ही रहेंगे. यानी आपको 1 जून से पहले गूगल से अपने फोटोज ट्रांसफर बिल्कुल भी नहीं करने पड़ेंगे.