वाराणसी: सुप्रीम कोर्ट में नोएडा में स्थित सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट (Supertech Emerald Court) के अवैध टावरों को गिराने के मामले में सुनवाई हुई. जिसकेे बाद ट्विन टावर को गिराने का काम शुरू हो गया है और 150 से ज्यादा इंजीनियर और मजदूर साइट पर काम कर रहे हैं. वहीं ट्विन टावर को गिराने के लिए करीब 2.5 टन विस्फोटक को लगाया जाएगा. विस्फोटक को लाने के लिए नोएडा पुलिस के अधिकारियों से एडिफिस कंपनी की बातचीत चल रही है, जल्द ही विस्फोटक को लाया जाएगा.
साउथ अफ्रीका से आएंगे इंजीनियर
एडिफिस कंपनी के द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक विस्फोटक को टावर के अलग-अलग फ्लोर पर लगाया जाएगा. 10 फ्लोर को पूरी तरह से ब्लास्ट किया जाएगा, जिसमें सभी जगह पर विस्फोटक लगाया जाएगा. वहीं टावर का निरीक्षण करने के लिए 26 फरवरी को साउथ अफ्रीका से कुल 10 इंजीनियर यहां पर आएंगे.
बताया जा रहा है कि ट्विन टावर को गिराने के दौरान सबसे ज्यादा खतरा आसपास की सोसाइटी के लिए बना हुआ है. ट्विन टावर के आसपास की सोसाइटी को बचाने के लिए एक्सपोर्ट कंटेनर को लगाया जाएगा. एक कंटेनर की लम्बाई करीब 20 फ़ीट होती है और एक टावर को गिराने के लिए करीब 3 कंटेनर को एक के ऊपर एक लगाया जाएगा. जिससे टावर को करीब 60 फ़ीट की लम्बाई से कवर करके बचाया जाएगा.
विस्फोटक को लाने के लिए एनओसी
ट्विन टावर को गिराने के लिए जल्द ही नोएडा पुलिस से इसी महीने एनओसी मिलेगी. एडिफिस कंपनी के द्वारा विस्फोटक को लाने के लिए नोएडा पुलिस सभी पेपर दे चुके हैं. जल्द ही पुलिस के द्वारा इसी महीने में एनओसी देकर प्लान बताया जाएगा कि विस्फोटक को कैसे साइट पर लाया जाएगा. नोएडा पुलिस के द्वारा विस्फोटक को लाने वाली को को सुरक्षा दी जायेगी.