वाराणसी: जब भी बारिश का मौसम होता है, तब आसमान में काले बादल छा जाते हैं. बारिश होने से पहले आसमान में काले-काले बादल नजर आते हैं. लेकिन कभी आपने सोचा है कि बादलों में पानी होता है, तो उसका रंग काला क्यों हो जाता है और जब बारिश होती है तो बूंदों का रंग नॉर्मल होता है. आइए इसके पीछे की साइंस बताते हैं.
आपको बता दें कि बादल पानी की वाष्प की छोटी-छोटी बूंदों से बना होता है और जब धरती पर गर्म जलवाष्प निकलती है, तो गर्म जलवाष्प ऊपर आकाश की तरफ उड़ने लगती है और ऊपर जाते-जाते संघनित होकर बर्फ के एक बड़े-बड़े गोले में तब्दील होने लगती है, तब ही बादल का निर्माण होता है. जिसे हम पृथ्वी से देख पाते हैं.
सफेद बादल बनने की ये है वजह
वहीं बादल का सफेद दिखाई देने की प्रमुख वजह है कि सफेद बादल सूर्य के किसी भी रंग को अवशोषित नहीं करते हैं, सफेद बादल दिखाई देने का खास कारण यही है कि सफेद बादल सूर्य के प्रकाश को अवशोषित करने के बजाय उन्हें परावर्तित कर देता है, जिसके फलस्वरूप हमें आसमान में बादल सफेद, दूध की तरह उजले दिखाई देते हैं.
इस वजह से दिखते हैं काले बादल
आसमान में काले बादल दिखाई देने का कारण भी कुछ ऐसा ही है, बस फर्क सिर्फ इतना है कि बारिश से पहले बादलों में पानी की बूंदों की संख्या बहुत ज्यादा हो जाती है, जिससे बादल घने हों जाते है और वे सूर्य के प्रकाश को परावर्तित करने के बजाय अवशोषित करने लगते है. घने बादल सूर्य के सभी प्रकाश को अवशोषित कर लेते है, जिसके कारण हमें पृथ्वी से वहीं सफेद बादल काले दिखाई देने लगते है.