वाराणसी. Twitter द्वारा वेरिफिकेशन ऐप्लिकेशन प्रोसेस का ऐलान किया गया है. इसे कंपनी द्वारा 16 नवंबर 2017 को बंद कर दिया गया था. तब से लेकर अब तक कंपनी द्वारा खुद ही अकांउट सेलेक्ट कर वेरिफाई करती थी या फिर कंपनियों के रिक्वेस्ट पर वेरिफिकेशन किया जाता था. लेकिन अब आप भी Blue Badge या Blue Tick के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Twitter ने ऐलान किया है कि एक बार फिर से ट्विटर यूजर्स वेरिफिकेशन के लिए खुद से आवेदन कर पाएंगे. इस बार कंपनी द्वारा ट्विटर वेरिफिकेशन यानी ब्लू टिक के लिए आवेदन का तरीका बदल दिया गया है. अब यूजर्स के प्रोफाइल सेटिंग्स में ही ये ऑप्शन मिलेगा. इस बार वेरिफिकेशन के नियम और योग्यता में भी बदलाव किए गए हैं.
कौन-कौन कर सकता है Twitter वेरिफिकेशन के लिए अप्लाई
- Government (सरकार)
- Companies, Brands and Organizations (कंपनियां, ब्रांड और संगठन)
- News Organizations and Journalists (समाचार संगठन और पत्रकार)
- Entertainment (मनोरंजन)
- Sports and gaming (खेल और जुआ)
- Activists, Organizers and other influencing individuals (कार्यकर्ता, आयोजक और अन्य प्रभावित करने वाले व्यक्ति)
कंप्लीट होना चाहिए अकांउट
वेरिफिकेशन पॉलिसी के मुताबिक आवेदन करने से पहले आपका अकांउट कंप्लीट होना चाहिए. यानी कि आपका प्रोफाइल नेम, इमेज और ईमेल आईडी या फोन नंबर वेरिफाइड होना चाहिए. इसके साथ ही पिछले 6 महीने से अकांउट एक्टिव होना चाहिए और आपके ट्वीट ट्विटर के पॉलिसी का उलंघन ना करते हो. वहीं, वेरिफिकेशन के दौरान सरकार की तरफ से जारी की गई आईडी, ऑफिशियल ईमेल आईडी और ऑफिशियल वेबसाइट भी देना होगा. और तो और अलग-अलग कैटगरी के हिसाब से लिंक भी देने होंगे.
Twitter के मुताबिक अगले कुछ हफ्तों के अंदर सभी Twitter यूजर्स के अकाउंट सेटिंग्स टैब में वेरिफिकेशन ऐप्लिकेशन दिखना शुरू हो जाएगा. अगर आपको अभी अपने प्रोफाइल के अकाउंट सेटिंग्स में Verification application नहीं दिख रहा है तो घबराने की बात नहीं है. धीरे धीरे ये ऑप्शन हर किसी के Twitter अकाउंट में दिखना शुरू हो जाएगा.
अगर एक बार आप ऐप्लिकेशन सबमिट कर देते हैं तो इसके बाद ट्विटर कुछ दिनों के अंदर ईमेल के जरिए रिप्लाई करेगा. कंपनी ने कहा है कि इसमें कुछ हफ्ते भी लग सकते हैं. ये इस बात पर निर्भर करता है कि कितने लोगों के अकाउंट्स वेरिफिकेशन के लिए कतार में हैं. अगर आपका ऐप्लिकेशन अप्रूव होता है तो आपके प्रोफाइल के पास खुद से ही ब्लू टिक दिखना शुरू हो जाएगा. अगर अप्रूव नहीं होता है कि मेल के जरिए इसकी जानकारी आपको दे दी जाएगी. इसके 30 दिन बाद आप फिर से Twitter वेरिफिकेशन के लिए आवेदन कर कर सकेंगे.
Twitter ने ये भी कहा है कि वेरिफिकेशन पॉलिसी शायद उन सभी लोगों को रिप्रेजेंट न करे, जो Twitter वेरिफिकेशन के लिए योग्य हैं. इसलिए आने वाले समय में नए अकाउंट टाइप्स के लिए भी वेरिफिकेशन लाया जाएगा. इसके तहत साइंटिस्ट्स, ऐकेडमिक्स और धार्मिक लीडर्स के अकाउंट वेरिफिकेशन का ऑप्शन होगा.
गौरतलब है कि Twitter ने पब्लिक वेरिफिकेशन को इसलिए होल्ड कर दिया था, क्योंकि कंपनी की वेरिफिकेशन पॉलिसी पर सवाल उठने लगे थे. दरअसल, कई ऐसे अकाउंट्स भी वेरिफाइड थे जो काफी कॉन्ट्रोवर्सियल थे. इसके चलते कंपनी पर आरोप लगने शुरू हो गए थे. इसलिए कंपनी ने वेरिफिकेशन को होल्ड कर दिया था.