वाराणसी: हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि की बहुत महानता है. हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण चतुर्दशी को महाशिवरात्रि का पावन उत्सव मनाया जाता है. इस साल 1 मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा. इस दिन माना जाता है कि शिव की पूजा के समय खास रंग के कपड़े पहननें से सारी मनोकामनाएं पूरी होती है. आइए हम आपको बताते हैं किि शिवरात्रिि के दिन किस रंग के कपड़े पहने की पूजा सफल हो जाए.
सफेद और हरे रंग के कपड़े होते हैं शुभ
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भगवान शिव की आराधना के समय हरे रंग के कपड़े धारण करना शुभ माना जाता है. हरे रंग के अलावा सफेद रंग के कपड़े भी आप पहन सकते हैं. मान्यता यह है की भोले बाबा को सफेद और हरा रंग बहुत प्रिय है. यही वजह है कि शिवरात्रि के दिन शिव जी को चढ़ाये हुए फूल और बेल-धतूरा सफेद और हरे रंग के ही होते हैं. तो अगर शिवरात्रि के दिन हरे सफेद रंग के कपड़े पहनते हैं तो उससे आपको अधिक फायदा मिलेगा.
इन रंगों के कपड़े भी होते हैं शुभ
वहीं आपके पास हरे या सफेद रंग के कपड़े न हो या फिर इस दिन आप ये रंग किसी कारणवंश पहन नहीं पाएं हो, तो आप लाल, केसरिया, पीला, नारंगी तथा गुलाबी रंग के कपड़े पहन कर भोले बाबा की आराधना कर सकते हैं.
बता दें कि भगवान शिव को काला रंग बिलकुल भी प्रिय नहीं है. माना जाता है कि काला रंग अंधकार का प्रतीक होता है. इसलिए भूल कर भी कभी शिवरात्रि के दिन काले रंग के कपड़े न पहने. कुल मिलाकर इन बताए गए रंगों के कपड़े पहनने से आपकी पूजा सफल हो सकती है.