वाराणसी: वैदिक ज्योतिषशास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है. एक राशि करीब एक महीने चलती है इस प्रकार से एक साल में 12 राशियों का चक्र पूरा होता है. हर राशि का स्वामी ग्रह होता है. ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है.29 मार्च 2022 को मंगलवार है. ये दिन भगवान हनुमान जी को समर्पित होता है. आइए जानते हैं आज आपका कैसा रहेगा दिन…..
मेष: गणेशजी बताते हैं कि आज के दिन आप सामाजिक कार्यों और मित्रों के साथ व्यतीत करेंगे. आपके मित्रों की मंडली में नए मित्र जुड़ेंगे. मित्रों के पीछे धन खर्च होगा. बुजुर्गों की तरफ से लाभ होगा और उनका सहयोग मिलेगा. आकस्मिक धन लाभ मानसिक प्रसन्नता बढ़ाएगी. दूर रहनेवाले संतान का शुभ समाचार मिलेगा. प्रवास, पर्यटन का सफलतापूर्वक आयोजन कर सकेंगे.
वृषभ:
नौकरी में पदोन्नति के समाचार मिलेंगे. उच्च पदाधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा. सरकारी निर्णय आपके पक्ष में आने से लाभ मिलेंगे. गृहस्थजीवन में सुख- शांति रहेगा. नए कार्यों का आयोजन हाथ में लेंगे. अधूरे कार्य पूरा कर सकेगें. दांपत्यजीवन में मधुरता रहेगी, तंदुरुस्ती बनी रहेगी, धन और मान- सम्मान की प्राप्ति होगी. व्यापारियों को बकायाराशि वसूल करने के लिए अनुकूल दिन है.
मिथुन:
गणेशजी कहते हैं कि आज आपको थोड़ी प्रतिकूलताओं का सामना करना पड़ेगा. स्वास्थ्य खराब हो सकता है. जिसके कारण कोई भी कार्य करने का उत्साह मंद रहेगा. नौकरी- धंधा के जगह भी साथी कर्मचारियों का और उच्च पदाधिकारियों का व्यवहार सहयोगपूर्ण न होने से मानसिक हताशा पैदा होगी. संतान के सम्बंध में समस्या आएगी. विरोधियों के साथ वाद-विवाद में उतरना अच्छा नहीं है. पिता को परेशानी होगी.
कर्क:
गणेशजी कहते हैं कि आज के दिन आप पर नकारात्मक व्यवहार हावी रहेंगे. क्रोध अधिक रहेगा. स्वास्थ्य के सम्बंध में शिकायत रहेगी. अनैतिक कामवृत्ति और चोरी जैसे विचारों पर संयम रखें, अन्यथा अनिष्ट हो सकता है. आज वाणी पर संयम रखना पड़ेगा. कुटुंबीजनों के साथ झगड़े विवाद होने की संभावना है. आर्थिक तंगी रहेगी. इस समय गणेशजी आध्यात्मिकता का सहारा लेने को कहते हैं.
सिंह:
गणेशजी कहते हैं कि आज के दिन आप मनोरंजन तथा घूमने- फिरने में समय व्यतीत करेंगे. फिर भी सांसारिक मामलों के विषय में आपका व्यवहार उदासीन रहेगा. जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब होने की संभावना है. विपरीत लिंगीय व्यक्तियों के साथ की मुलाकात बहुत आनंददायक नहीं रहेगी. व्यापारियों को भागीदारों के साथ धैर्य से काम लेना पड़ेगा. सार्वजनिक जीवन तथा सामाजिक जीवन में कम सफलता मिलेगी.
कन्या:
गणेशजी कहते हैं कि परिवार में आनंद एवं उत्साह का वातावरण रहने से आपका मन भी प्रसन्न रहेगा स्वास्थ्य बना रहेगा. बिमार व्यक्ति की तबीयत में सुधार होने से राहत का अनुभव होगा. कार्य में सफलता और यश मिलेगा. आफिस में सहकर्मीगण सहायक होंगे और व्यापार- धंधे में प्रतिस्पर्धियों और विरोधियों से नुकसान होने की संभावना है. ननिहाल में से शुभ समाचार मिलेंगे.
तुला:
आज आप अपनी कल्पनाशक्ति और सृजनशक्ति को अच्छी तरह काम में लगा सकेंगे. बौद्धिक प्रवृत्तियाँ या चर्चा में भाग लेना आपको पसंद आएगा. संतान की तरफ से शुभ समाचार मिलेगा. उनकी प्रगति होगी. स्त्री मित्रों का सहयोग मिलेगा. प्रिय व्यक्ति के साथ मिलन सुखद रहेगा. अत्यधिक विचारों से मन विचलित बनेगा. सामान्य रूप से शारीरिक मानसिक ताजगी के साथ आज के सभी कार्य करेंगे, ऐसा गणेशजी कहते हैं.
वृशिक:
गणेशजी आपको आज का दिन शांति से व्यतीत करने की सलाह देते हैं. शारीरिक स्वास्थ्य तो बिगड़ेगा ही, मानसिक रूप से भी आप स्वस्थ नहीं रह सकोगे. माता के स्वास्थ्य के सम्बंध में चिंता रहेगी. पारिवारिक सदस्यों के साथ अनबन होने से मन दुःखी होगा. स्थायी संपत्ति तथा वाहन आदि के दस्तावेज करने में सावधानी रखने की जरूरत है. स्त्री वर्ग से नुकसान होने की संभावना है. जलाशय से भय रहेगा।
धन:
गणेशजी कहते हैं कि आज आप पर गूढ़ रहस्यवाद और आध्यात्मिकता का रंग चढ़ेगा. इसलिए इस विषय में गहरे उतरने का प्रयास करेंगे. नए कार्य करने के लिए प्रेरित होंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और आपका मन प्रसन्न रहेगा. लघु यात्रा की संभावना है. मित्रों और सगे- सम्बंधियों के साथ की मुलाकात सुखद रहेगी. भाग्य आपके साथ रहेगा. व्यापार- धंधे में प्रगति होगी.
मकर:
न बोलने में नौ गुण – इस कहावत की यथार्थता को समझकर आप यदि वाणी पर संयम रखेंगे तो बहुत से अनर्थ होने से रुक जाएँगे. पारिवारिक सदस्यों के साथ मनमुटाव न हो उसके लिए यह बात आवश्यक है. विद्यार्थियों को पढ़ाई में परिश्रम करने पड़ेंगे. नकारात्मक विचारों पर काबू रखने की गणेशजी सलाह देते हैं. स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. दाहिने आँख में तकलीफ होने की संभावना है.
कुंभ:
गणेशजी के बताए अनुसार शारीरिक, मानसिक और आर्थिक प्रत्येक दृष्टि से आज का दिन आपके लिए अच्छा साबित होगा. परिवारजनों के साथ सुरुचिपूर्ण भोजन का आनंद उठाएंगें. मित्रों के साथ बाहर घूमने जाने का आयोजन होगा, तो दूसरी तरफ आज आपकी चिंतनशक्ति और आध्यात्मिक शक्ति भी अच्छी रहेगी. दांपत्यजीवन की मधुरता का आनंद उठा सकेंगे. उपहार और धन की प्राप्ति होगी. प्रफुल्लता से पूरा दिन व्यतीत होगा.
मीन:
थोड़े समय में लाभ लेने की लालच छोड़ने और पूँजी निवेश में ध्यान रखने की गणेशजी सलाह देते हैं. आज आपके मन की एकाग्रता कम रहेगी. शारीरिक स्वास्थ्य खराब होगा. संतान की समस्या उलझन में डालेगी. स्वजनों से दूर जाने का अवसर आएगा. धार्मिक कार्यों के पीछे खर्च होगा. महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों या कोर्ट- कचहरी के मामले में सावधानी रखने की जरूरत है. पैसे की लेन-देन के लिए अनुकूल समय नहीं है.